मऊगंज नईगढ़ी थाना प्रभारी रघुनाथ गंज चौकी प्रभारी सहित स्थानीय पुलिस बल रहा मौजूद
रीवा/देवतालाब (कुंडेश्वर टाइम्स)- स्थानीय पुलिस थाना लौर में पदस्थ निरीक्षक सुरेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी किस सेवा का कार्यकाल पूर्ण होने पर 30 जून को सेवानिवृत्त हुए इस अवसर पर स्थानीय थाना के समस्त स्टाफ के सहयोग से आनंद पैलेस मैरिज गार्डन में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी युवा समाजसेवी व्यापारी व पत्रकार बंधुओं सहित स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर थाना प्रभारी रहे एसपी चतुर्वेदी को भावभीनी विदाई दी कार्यक्रम के दौरान पूर्व डीएसपी एवं समाजसेवी रामबहादुर शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुलिस विभाग का कार्य निश्चित रूप से अत्यंत कठिन होता है जिसमें शासन के नियम कानूनों को पालन करते हुए आम जनमानस को भी संतुष्ट रखने की जिम्मेदारी थाना प्रभारी पर होती है ऐसी परिस्थिति में लॉर्ड थाने में कार्यरत रहते हुए एसपी चतुर्वेदी जी ने निश्चित रूप से एक कीर्तिमान बनाया है जो इस क्षेत्र की जनता को हमेशा याद रहेगा श्री तिवारी ने कहा कि थाना प्रभारी के रूप में एसपी चतुर्वेदी जी का कार्यकाल और थाना के लिए गरिमा में रहा जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ अधिवक्ता उदय सिंह चंदेल ने कहा कि यह दूसरा अवसर है जबल और थाने में किसी भी थाना प्रभारी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का इतना विशाल आयोजन किया गया व क्षेत्र जनों ने इतनी बड़ी तादाद में पहुंचकर के भाव विभोर होकर विदाई दी है क्योंकि एसपी चतुर्वेदी जी का कार्यकाल ही प्रशंसनीय रहा उन्होंने जनता के दिल में राज किया है एवं कानून के साथ-साथ आम जनमानस की भावनाओं को भी रखते हुए थाना प्रभारी का दायित्व निर्वाचित किया है आज उनके सेवानिवृत्त होने के दौरान हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हैं कार्यक्रम के दौरान पूर्व सरपंच व समाजसेवी भैया लाल तिवारी बैराठपुर, वरिष्ठ समाजसेवी देवेंद्र प्रताप मिश्रा घोरहा महाराज एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवतालाब आनंद प्रताप सिंह में भी अपने विदाई संदेश के दौरान टी आई एस पी चतुर्वेदी के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
ऐसे अधिकारी विरले ही होते हैं – विद्या बारिधि तिवारी
विदाई समारोह में पहुंचे मऊगंज थाना प्रभारी विद्या बारिधि तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि निश्चित तौर पर एस पी चतुर्वेदी जैसे सहृदय सहज हुआ सदैव अपने कर्तव्य पथ पर तत्पर रहने वाले अधिकारी विरले ही होते हैं जिनके लिए जनता का इस तरह प्यार देखने को मिलता है । श्री तिवारी ने कहा कि लौर थाना का क्षेत्र काफी विशाल है और थानों में पुलिस बल की कमी के बावजूद भी पूरी कार्यकुशलता व तत्परता के साथ 4 वर्षों तक निरंतर लौर थाने में निर्विवाद रूप से कार्य करके श्री चतुर्वेदी ने आम जनता का ही नहीं विभाग का भी दिल जीता है, मऊगंज टीआई विद्या वारधि तिवारी ने कहा कि 4 वर्ष तो उन्होंने केवल लौर थाना को दिए हैं इसके अलावा भी भी अपने पूरे सेवाकाल के दौरान सदैव ही जहां भी रहे हैं निर्विवाद रहे हैं और जनता के प्रति उनका यही लगाव हर जगह देखने को मिला है हम एसपी चतुर्वेदी जी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशा करते हैं कि उनका मार्गदर्शन हम सभी को मिलता रहेगा ।
पत्रकार विकास परिषद द्वारा साल श्रीफल से किया गया सम्मान
विदाई समारोह के अंतर्गत दौरान पत्रकारों की राष्ट्रीय संगठन पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुसुमाकर श्रीमाली के निर्देशन में पत्रकार विकास परिषद के मध्य प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह सेंगर एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ब्रह्म प्रकाश शुक्ला द्वारा लौर थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी के सेवानिवृत्त होने पर संगठन की ओर से शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया
लौर थाना स्टाफ ने भी विदाई समारोह में दी भावभीनी विदाई
लौर थाना के थाना प्रभारी रहे एसपी चतुर्वेदी उक्त विदाई समारोह में स्थानीय थाना के समस्त स्टाफ द्वारा भी थाना प्रभारी को भावभीनी विदाई दी गई इस अवसर पर श्री चतुर्वेदी के सेवानिवृत्त होने पर थाने की की प्रभारी उप निरीक्षक नेहा घारू सहायक उपनिरीक्षक अंगद शुक्ला सहायक उपनिरीक्षक दशरथ सिंह चौहान सहायक उपनिरीक्षक आरपी सिंह सहायक उपनिरीक्षक पीएल प्रजापति प्रधान आरक्षक गौरी शंकर उपाध्याय प्रधान आरक्षक रामविचार आरक्षक सुदीप पटेल अर्जुन चौरसिया देवराज गौतम राजवीर नरेंद्र मकोड़े सहित थाने में पदस्थ नगर सैनिक व समस्त स्टाफ ने पुष्प मालाओं से सम्मानित करते हुए विदाई दी एवं उपहार दिए इसी क्रम में नईगढ़ी थाना प्रभारी मनोज गौतम मऊगंज थाना प्रभारी विद्या वारिधि तिवारी रघुनाथ गंज चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र यादव देवतालाब नायब तहसीलदार मानसिंह आर्मो,देवतालाब पटवारी सचीपत प्रसाद पटेल ने भी पुष्प मालाओं से सम्मान करते हुए विदाई दी तो वहीं
उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता उदय सिंह चंदेल पूर्व डीएसपी आरबी शर्मा समाजसेवी एवं पूर्व सरपंच भैया लाल तिवारी वरिष्ठ समाजसेवी देवेंद्र प्रताप मिश्र (घोराहा महाराज) ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह,समाजसेवी डा.सुरसरि शुक्ला युवा कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह नारायण पांडे लखन सिंह युवा समाजसेवी भगवानदास देवा भारती राजू सिंह परिहार लाला जायसवाल सतीश जयसवाल राजू गुप्ता लखन गुप्ता भैया लाल पटेल प्रवीण पटेल (पिंटू) रवि गुप्ता शत्रुघ्न लाल गुप्ता सत्य प्रकाश मिश्रा देवतालाब सरपंच राजेंद्र गुप्ता दिनेश सेन मुकेश गुप्ता लल्लू चौरसिया दीपेश कुशवाहा,सुजीत तिवारी, गुड्डू गुप्ता, कुलदीप शुक्ला सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी लौर थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी एवं सम्मान किया उक्त कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार एस.के. कुसमाकर ने किया एवं कार्यक्रम का आभार रघुनाथ गंज चौकी प्रभारी श्री पुष्पेंद्र यादव ने ज्ञापित किया ।