थांदला – 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस प्रत्येक वर्ष बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है लेकिन इस वर्ष कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार के दिशा निर्देश एवं गृह मंत्रालय के आदेश का पालन करते हुए कलेक्टर साहब एवं एसडीएम साहब के द्वारा बताए गए कोविड-19 दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष प्रत्येक युवा द्वारा अपने घर पर अपने खेत मेड पर एवं अपने पूर्वजों को माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर और हमारे समाज के महान क्रांतिकारियों के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर विश्व आदिवासी दिवस की संपूर्ण देशवासियों को बधाई दी गई एवं एक बड़े स्तर पर वृक्षारोपण कर प्रकृति बचाने का संकेत दिया गया थांदला तहसील जयस के साथ-साथ पूरे झाबुआ जिले में इसी तरह का कार्यक्रम किए गए।
बड़े हर्ष के साथ 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया ओर जिसमे सभी युवा ने भाग लिया उपस्थित रहे थांदला जयस बलवेंद्रसिंह वसुनिया, ने संबोधित किया
राजेन्द्र गणावा रविन्द्र गणावा विक्रम सिगोड़ दीपेन्द्र गरवाल विरेन्द्र बारिया अजय मेड़ा सुशांत मेड़ा, रितेश डामोर ,प्रकाश परमार सोनू भाभर गोलू पिन्टू मचार मदन डामोर मुकेश भूरिया अजय खोखर शान्तोष डामोर विजय डामोर रोहित डामोर आदि उपस्थित रहे ।