वृद्ध 80 वर्षीय कौसल्या देवी ने कोरोना से जीती जंग
अस्पताल नर्सिंग स्टाॅफ व डाॅक्टर के प्रति ज्ञापित किया आभार
मनीष वाघेला
थांदला – स्थानिय आशा कोविड केयर सेंटर से लगातार कोरोना से पीडित मरीज उपचार लेकर घर को लौट रहे है । गत दिनों 80 वर्षीय कौसल्या देवी जोशी निवासी उदयगढ को उनके परिजनों ने सेंटर पर उपचार हेतू भर्ती करवाया था । जिनका आक्सिजन स्तर 81 एंव सीटी स्कोर 10 था । जिन्हे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी तथा आॅक्सिजन पर ही भर्ती होने आई थी । जिन्हे लगातार सात दिवस तक उपचार प्रदान करने के बाद सकुशल अपने घर को लौटी इस दौरान कौशल्या देवी अस्पताल से अपने घर को लौटते वक्त भावुक हो गई तथा अपने रूदन भरें कंठ से अस्पताल के डाॅक्टर एंव नर्सिंग स्टाॅफ के प्रति आभार ज्ञापित किया ।
ग्राम रन्नी निवासी गोरिंशकर कटारा उपचार हेतू सेंटर में चैदह दिन पूर्व भर्ती हूए थे। जिनका सीटी स्कोर 19/25 तथा आॅक्सिजन स्तर 84 था । जिन्हे लगातार दिन व में एक – दो घंटे आक्सिजन पर रखते हूए उपचार प्रदान किया गया । चैदहवें दिन गोरिंशकर कटारा को स्वस्थ अवस्था में सेंटर से फुलमाला पहनाकर विदा किया गया । इस पर कटारा भावुक हो गये तथा अपने परिजनों के साथ प्रसन्न अवस्था में अपने घर को लौटे । कटारा शिक्षा विभाग के अन्र्तगत शिक्षक है ।
नर्सिंग स्टाॅफ ने मनाया नर्सिंग दिवस 13 मई को अन्र्तराष्ट्रिय नर्सिंग दिवस के अवसर पर सेंटर पर नर्सिंग दिवस मनाया गया । इस अवसर पर डाॅ मारकुस डामौर , डाॅ विवेक नागर ने चिकित्सा क्षैत्र में नर्सिंग स्टाॅफ की महत्ता पर प्रकाश डालते हूए बताया है रोगी व चिकित्सक के मध्य का सेतु होता है नर्सिंग स्टाॅफ जिनके माध्यम से ही चिकित्सकीय उपचार सम्भव है। अर्थात चिकित्सक नर्सिंग के बीना अधूरे है। इन्है किया सम्मानित
इस अवसर पर वर्तमान की विकट परिस्थिति में भी कोविड केयर सेंटर पर सतत अपनी सेवा दे रही सिस्टर मनीषा देवल, अवन्तिका मुणिया, सविता रणा, जेनु , मनीषा , को पुष्प गुच्छ भेंट कर उत्कृष्ट सेवाओं के लिये सम्मानित किया गया । नर्सिंग स्टाॅफ ने मरीजों के मध्य उपचार के साथ-साथ सकारात्मक रहने तथा अपने आत्मविश्वास को मजबूत रखने का भरोसा दिलाया ।