रात्रि 8 से 9 बजे के बीच चोरों ने घटना को दिया अंजाम
सेमरिया,सेमरिया सतना रोड़ स्थिति नरेंद्र गुप्ता के रिहायशी मकान से बेखौफ चोरों ने रात्रि 8 से 9 बजे के बीच सुने घर में ताला तोड़कर आलमारी में रखे 14 लाख नगद सहित लगभग 6 लाख के जेवरात पार कर दिए घटना बीते रात की है सेमरिया मेन मार्केट में संचालित उपहार सौदर्य प्रसाधन के मालिक नरेन्द्र गुप्ता का रहायशी मकान सतना सेमरिया मार्ग पर स्थित है घटना के दिन नरेंद्र गुप्ता की पत्नी एवम दो बच्चियां के साथ सतना मायके चली गई थी एक पुत्र घर में ताला लगाकर ट्यूशन चला गया था शाम 7 बजे नरेंद्र गुप्ता के पिता जो छोटे भाई के यहां रहते थे प्रतिदिन की भाती शाम 7 बजे घर में पूजा करने आए और पूजा करके ताला बंद करके चले गए रात्रि 9,30 बजे दुकान बंद कर व्यापारी नरेंद्र गुप्ता घर आए तो उनके घर पर मेन गेट पर लगा ताला टूटा पड़ा हुआ था अंदर जाकर देखा तो उनके बेड रूम का भी ताला टूटा पड़ा था,कमरे में रखी अलमारी का भी लाकर टूटा पड़ा था आलमारी में रखा 14 लाख रुपए नगद, 6 नग सोने की अंगूठी,1 नग मंगल सूत्र,झुमका 2 जोड़ी,1 नग बेंदी,एवम कुछ सोने के टूटे फूटे इस्तेमाली,जेवर अन्य दस्तावेज, पेन कार्ड,वोटर आई डी, बलेनो गाड़ी की चाभी,मोटर सायकल स्कूटी की चाभी, रसीदे,आदि गायब थी जिसे देखकर व्यापारी के होश उड़ गए उक्त घटना की जानकारी मोहल्ला वालो की हुई जिसकी सूचना नरेंद्र गुप्ता एवम उनके बुआ के लड़के द्वारा थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात बदमाशो के खिलाफ आई,पी,सी की धारा 457,380 मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है बताते चले की इसके पहले भी सतना सेमरिया रोड़ स्थिति एक ब्याख्याता के सूने घर को निशाना बनाकर दिन दहाड़े चोरों ने लाखो की चोरी की थी फिर ऐसी घटना हो जाने से नगर में रहने वाले लोग सकते में है प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेंद्र गुप्ता को अगले महीनो में अपनी बच्ची की शादी करना था जिसकी तैयारी हेतु उसने रुपए एवम जेवरात इकट्ठे कर रहे थे



















