सिंगरौली( kundeshwartimes) भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में मंगलवार को देश में हर शासकीय कार्यालयों में शहीद दिवस मनाया गया। उसी तारतम्य में उपखंड कार्यालय देवसर में भी देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। जहां प्रशासनिक अधिकारियों/कर्मचारियों ने एक साथ खड़े होकर मौन धारण किया और श्रंधांजलि दी। उक्त अवसर पर तहभीलदार देवसर वी.के.पटेल,तहसीलदार बरगवाँ नागेश्वर प्रसार पनिका, सरौधा तहसीलदार दिलीप सिंह,राजस्व निरीक्षक प्रताप सिंह,जोबगढ़ हल्का पटवारी दिव्यांशु पाठक, पुष्पेन्द्र पटेल, राजपति सिंह एवं अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।।