सिंगरौली(kundeshwartimes)- सरई तहसील अन्तर्गत कठेरी गांव में संचालित शिव शक्ति स्टोन क्रेशर संचालक की तेज ब्लाटिंग से आदिवासियों के घरों में दरार पड़ गया है।बता दें कि क्रेशर संचालक की मनमानी रवैया से एक ओर सरेआम नियमों को ठेंगा दिखाया जा रहा है तो वहीं जिम्मेदार भी कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं। गौरतलब हो कि बोडे प्रसाद सिंह,गुलाबिया सिंह ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि विगत 10 वर्षों से क्रेशर संचालक की तानाशाही रवैया से हम लोग काफी दुखी है।तेज बाल्सटिंग से हमारे कच्चा खपरैल मकान की दीवार फट गई है,उसको किसी तरह से लीपापोती कर काम चलाते हैं।उन्होंने बताया कि खेतों में जुताई करते समय व फसल काटते समय पत्थर के बड़े -बडे टुकड़े आ जाते हैं।उन्होंने बताया कि जब हवा चलती है तो डस्ट खेतों में उड़कर आती है,हम लोगों की जमीन बंजर होने लगी है,फसल भी बराबर नहीं होती,घर परिवार बच्चे चिंतित रहते हैं।उन्होंने कहा कि तेज बाल्सटिंग और डस्ट पर रोक लगाई जाए।प्लान्ट के चारों तरफ व चार दीवारी एवं पानी का छिड़काव कराया जाए,विषैले प्रदूषण को रोकने वृक्षारोपण कराया जाय।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि उक्त क्रेशर की जांच की जाए एवं मानक अनुरूप नहीं पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाए।