पुलिस अधीक्षक विस्फोस्टक वाहनों के परिवहन के संबंध में हुए सख्त,दिए कड़े निर्देश, कुंडेश्वर टाइम्स प्रदेश संवाददाता अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
142

सिंगरौली(kundeshwartimes)- पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी नें विस्फोटक से संबंधित किये जा रहे परिवहन के संबंध में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि जिले के रहवासी क्षेत्र के सड़क मार्गो से किसी भी स्थिती में विस्फोटक युक्त वाहनों का परिवहन नहीं किया जायेगा।अगर किया जायेगा तो संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी की इस आशय की रिपोर्ट चाही कि थाना क्षेत्रान्तर्गत गैस गोदाम, विस्फोटक पदार्थ के गोदाम एवं अन्य किसी भी ज्वलनशील वाले पदार्थो के गोदाम मध्य प्रदेश शासन के नियमानुसार रहवासी क्षेत्र से निर्धारित दूरी पर ही स्थिति होगे,यदि ऐसे गोदाम निर्धारित मापदण्ड के विरूद्ध संचालित है तो उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही बावत प्रतिवेदन शीघ्र कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।वहीं पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट रूप से उक्त निर्देशों का पालन किये जाने के निर्देश दिये हैं ताकि भविष्य में संभावित जनहानि को रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here