शोरूम और फाइनेंस कंपनी के झोल में किसी और के नाम कर दी फाइनेंस ग्राहक ने किस्त पूरी जमा कराने पर भी हुआ ट्रैक खराब,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मनीष वाघेला की रिपोर्ट

सिविल के साथ बैंक ने लोन देने से भी किया मना

0
1163

शोरूम संचालक और फाइनेंस कंपनी ने किया बड़ा झोल,इसका पता पुलिस लगा पाएगी क्या


थांदला/झाबुआ(kundeshwartimes)- थांदला शोरूम व फाइनेंस कंपनी द्वारा वाहन फाइनेंस पर खरीदने वालों ग्राहकों से मनचाहा ब्याज व मनमानी पेनल्टी वसूल करने के कई शिकायतें सामने आती रहती हे वही ऐसा ही एक अनोखा मामला थांदला तहसील के अंतर्गत नवापाड़ा के राकेश भुंडिया वसुनिया के साथ देखने को मिला हे दरअसल राकेश भुंडिया वसुनिया ने थांदला पुलिस थाना प्रभारी को शिकायती आवेदन दिया है,आवेदन में बताया गया है कि प्रार्थी राकेश भुंडिया वसुनिया के नाम पर किसी अन्य व्यक्ति ने होंडा शाइन मोटर साइकिल फाइनेंस करवा ली गई है जिसकी सूचना नाही राकेश भुंडियां वसुनिया को हे,राकेश वसुनिया को उक्त घटना का पता तब चला जब वह अपने ठेकेदारी के काम के लिए बैंक में लोन लेने पहुंचे तब बैंक अधिकारी द्वारा उनका लोन कैंसल कर दिया गया जब उन्होंने उस बैंक संचालक से जानकारी प्राप्त की मुझे किस प्रकार से लोन नहीं हो पा रहा है क्या दिक्कत आ रही है तब बैंक संचालक ने बताया कि आपके खाते पर आपके द्वारा आपकी बाइक की किस्त नहीं भरी गई है जिस कारण आपका लोन कैंसल कर दिया गया है तब राकेश वसुनिया ने बैंक मैनेजर से कहा कि मेरा किसी भी प्रकार का कोई लोन बकाया नहीं है तो बैंक मैनेजर ने उन्हें बताया उसके पश्चात राकेश वसुनिया ने जांच पड़ताल की तो उन्हें पता चला कि उनके नाम पर हौंडा शाइन बाइक फाइनेंस हो रखी है जिसकी किसते जमा नहीं हो पा रही है जिस वजह से उनके खाते की सिविल खराब हो चुका है राकेश वसुनिया ने पहले थांदला होंडा शोरूम पर जाकर जा कर जांच पड़ताल की और शोरूम संचालक को वह पूरी घटना राकेश वसुनिया द्वारा बताई गई जिसमें हौंडा शोरूम संचालक ने राकेश वसुनिया को आश्वासन देकर लौटा दिया गया कि जल्द से जल्द बाइक आपके नाम से हटा दी जाएगी परंतु कई माह बीत जाने के बाद भी इसी प्रकार से उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिस कारण राकेश भुंडिया वसुनिया को थांदला थाने पर पूरे कागजों के साथ हौंडा शोरूम श्रीराम फाइनेंस व राकेश पिता थावरिया वसुनिया के नाम रिपोर्ट दर्ज करवाई गई यदि शोरूम संचालक व श्रीराम फाइनेंस की छानबीन की जाए तो ऐसे कई अन्य मामले उजागर हो सकते हैं साथी राकेश भुंडिया वसुनिया जो कि ठेकेदारी करते हैं शोरूम व श्रीराम फाइनेंस कंपनी की वजह से राकेश भुंडिया वसुनिया का बैंक से लोन कैंसल होने की वजह से उनके हाथोसे सरकारी टेंडर निकल जाने से लाखो का नुकसान भी होगया हे जिसकी वजह से राकेश भुंडिया वसुनिया की वजह से उनकी फाइनेंशली कंडीसन भी खराब हो गई हे साथ ही उनका टेंडर भी निरस्त हो गया हे आज हमारे दस्तावे व हमारे बेक अकाउंट भी सुरक्षित नहीं हे राकेश वसुनिया का कहना है की जब में ने अपनी हो होंडा इसकुटी ली थी तब मेने फाइनेंस करवाया था और मेरे कागज थांदला होंडा शोरूम पर दिए थे और फाइनेंस भी अदर कंपनी से करवाया गया था फिर मेरे कागज श्रीराम फाइनेंस कंपनी में किस प्रकार पहुंचे और मेरे खाते पर उसे लोन किस प्रकार स्वीकृत कर दिया गया यह तो बहुत बड़ा जांच का विषय है जो कि सही रूप से किया जाए तो कई बड़े मामले उजागर हो सकते हैं मेरी जनता से अपील है कि अपने कागजों की सही से हिफाजत करें नहीं तो जिस प्रकार से श्रीराम फाइनेंस और होंडा शोरूम संचालक द्वारा मेरे साथ चार सौ बीसी की गई है वह आपके साथ भी हो सकती है इन शोरूम संचालक और श्री राम फाइनेंस कंपनी ने चारसो बीसी कर इस प्रकार का काम किया गया हैl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here