श्रीमद्भागवत कथा की प्रथम बैठक सम्पन्न।
मनीष वाघेला
थांदला श्रीमद्भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ महोत्सव समिति थांदला के तत्वावधान में दिनांक 20 मई से 27 मई तक विशाल पंच कुंडीय यज्ञ एवम भागवत कथा के आयोजन के संबंध में प्रथम बैठक स्थानीय तेजाजी मंदिर पर सम्पन हुई।बैठक में नगर के धर्म प्रेमी भक्तजन, प्रबुद्धजन,जन प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की समिति द्वारा विस्तार से जानकारी देते हुवे बताया कि दिनांक 20 मई को ऐतिहासिक कलश यात्रा नगर में निकाली जावेगी अनुमानित 2100 कलश की व्यवस्था समिति द्वारा की जावेगी।प्रतिदिन प्रातः 09 बजे से यज्ञ प्रारंभ हो कर दोपहर 12बजे सम्पन होगा, दोपहर 03 बजे से भागवत कथा का वाचन शिव चरण अनुरागी पंडित जीवन अग्निहोत्री (उज्जैन) संभागीय धर्माचार्य अखंड हिन्दू सेना के मुखारविंद से प्रारंभ हो कर 06बजे तक चलेगी, रात्रि 08 बजे से 11 बजे तक प्रतिदिन देश के ख्याति प्राप्त भजन सम्राट द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जावेगी।
बैठक में नगर के प्रमुख भाजपा उपाध्यक्ष एवम नेता विश्वास सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय, सुनील पण्डा,(संगठन प्रमुख) भावेश भनपुरिया,(प्रमुख) नितिन डामोर (संगठन प्रमुख), मनीष वाघेला मीडियाा प्रभारी ,पारस तलेरा,(पूर्व मंडल अध्यक्ष) अजय सेठिया,(सोसल मीडिया प्रमुख) अक्षय भट्ट,(नेता) जितेंद धामन (समाजसेवी), सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति ,मीडिया कर्मी व समाजसेवी रामचंद्र सोनी(बबला दादा) जमनालाल राठौड़,रामजी राठौड़, जगमोहनसिंह राठौर(सेवा निवृत्त व्याख्याता) ,सुधीर भाबर (पूर्व पार्षद,) कादर खान(नेता) राजू धानक (गो रक्षा वाहिनी जिलाध्यक्ष) सुनील राठौड़, तेजमल राठौड़ ,हरिओम पाटीदार, मांगीलाल राठौड़,(पंडितजी) भेरूलाल मेहते, पार्षद पीटर बबेरिया, नीरज सोनी, डॉ लक्ष्मणसिंह हाडा,अरविंद सोनी, राधेश्याम पाटीदार जियाजी टेन्ट, पंडित कैलाश आचार्य,बैठक में समिति के सुधीर शर्मा, राजेश वैद्य, समकित तलेरा,अविनाश गिरी, राजेश डामोर, निरंजन शर्मा,नीलिमा डाबी, राकेश डाबी, मयूरी धानक, रेखा सोनी, मंगला मेडम, कुलदीप वर्मा,जावेद खान, जमील खान, विक्की भानपुरिया, विक्रांत,रंजीत, सावन, तुलसी, दिनेश, विशाल, प्रकाश,उपस्थित थे।