“नशे के कारोबारियों के विरूद्ध झाबुआ पुलिस की कार्यवाही

0
489

“नशे के कारोबारियों के विरूद्ध झाबुआ पुलिस की कार्यवाही”

मनीष वाघेला

पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने हेतु नशे के कारोबारियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं मुखबीर मामूर करने के निर्देश दिये गये थे।

नशे के कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने एवं जगह-जगह पर मुखबीर मामूर किये गये। जिससे की, किस तरह इन नशे के कारोबारियों को पकड़ा जा सके ताकि झाबुआ को नशा मुक्त किया जा सके। इसके लिये एक प्रभावी रूपरेखा बनाई गई।

इसी तारतम्य में दिनांक 12.03.2021 की रात्री में विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि तीन लड़के व एक महिला मेघनगर नाके पर अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर लेकर खड़े है। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बड़ी ही सूझबूझ से घेराबंदी कर पकड़ा। उनका नाम पता पुछने पर उनके द्वारा अपना नाम शाहनवाज उर्फ सन्नाटा पिता मोईनुद्दीन उम्र 21 वर्ष निवासी मारूती नगर झाबुआ, अंकित पिता सुरेश मोहदिया उम्र 24 वर्ष निवासी रोहीदास मार्ग झाबुआ, राहुल उर्फ एंजल पिता सिमोन डामोर उम्र 28 वर्ष निवासी मिंडल झाबुआ व रईसा उर्फ राईसया पति मोईनुद्दीन कुरेशी उम्र 52 वर्ष निवासी मारूती नगर झाबुआ का होना बताया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक प्लास्टीक की पारदर्शी थैली में ब्राउन शुगर होना पाया गया। जिसका तोल करने पर कुल वजन 8.16 ग्राम होना पाया गया। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 235/2021 धारा 8,21 NDPS Act. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाने लाकर आरोपियों से पुछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि ब्राउन शुगर परवेज पिता स्माईल खान निवासी मारूती नगर झाबुआ से खरीदना बताया। प्रकरण में ब्राउन शुगर के स्त्रोतो के संबंध में विवेचना जारी है।

 

आरोपियों से जप्त सामग्री :-

1. ब्राउन शुगर कुल वजनी 8.16 ग्राम किमती 40,000/-रू.

2. इलेक्ट्रानिक तोलकांटा किमती 1,000/-रू.

कुल किमती 41,000/-रू.

 

आरोपियों के नाम :-

1. शाहनवाज उर्फ सन्नाटा पिता मोईनुद्दीन कुरेशी उम्र 21 वर्ष निवासी मारूती नगर झाबुआ

2. अंकित पिता सुरेश मोहदिया उम्र 24 वर्ष निवासी रोहीदास मार्ग झाबुआ

3. राहुल उर्फ एंजल पिता सिमोन डामोर उम्र 28 वर्ष निवासी मिंडल झाबुआ

4. रईसा उर्फ राईसया पति मोईनुद्दीन कुरेशी उम्र 52 वर्ष निवासी मारूती नगर झाबुआ

5. परवेज पिता स्माईल खान निवासी मारूती नगर झाबुआ (फरार)

 

अंकित पिता सुरेश मोहदिया उम्र 24 वर्ष निवासी रोहीदास मार्ग झाबुआका अपराधिक रिकार्ड

क्रं. जिला थाना अपराध क्रं. धारा

1 झाबुआ कोतवाली 973/2018 379 भादवि

2 झाबुआ कोतवाली 235/2021 8/21 एनडीपीएस एक्ट

राहुल उर्फ एंजल पिता सिमोन डामोर उम्र 28 वर्ष निवासी मिंडल झाबुआ का अपराधिक रिकार्डक्रं. जिला थाना अपराध क्रं. धारा1 झाबुआ कोतवाली 829/2019 304-ए भादवि2 झाबुआ कोतवाली 103/2021 294,323,506 भादवि3 झाबुआ कोतवाली 223/2021 8/27 एनडीपीएस एक्ट4 झाबुआ कोतवाली 235/2021 8/21 एनडीपीएस एक्टशाहनवाज उर्फ सन्नाटा पिता मोईनुद्दीन कुरेशी उम्र 21 वर्ष निवासी मारूती नगर झाबुआ का अपराधिक रिकार्डक्रं. जिला थाना अपराध क्रं. धारा1 झाबुआ कोतवाली 02/2016 147,148,149,323,336,153(क),353,332,294,506,308 भादवि एवं 25(2) आर्म्स एक्ट 2 झाबुआ कोतवाली 797/2020 25(2) आर्म्स एक्ट3 झाबुआ कोतवाली 235/2021 8/21 एनडीपीएस एक्टसराहनीय कार्य में योगदान :-संपूर्ण घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, उनि असलम पठान, उनि नीलमसिंह, आर. 30 गमतु, 62 रतन, 135 योगेश, 563 रामप्रताप, 15 प्रियंका का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की।                        श्री आनंदसिंह वास्कलेजनसंपर्क अधिकारीअति. पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ (म.प्र.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here