श्रीराम लीला समिति के तत्वाधान में बारिश के बीच हुआ रावण दहन अजयगढ़ से कुंडेश्वर टाईम्स ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
633

अजयगढ़ (कुंडेश्वर टाइम्स) गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी परंपरागत तरीके से मनाया गया रावण दहन कार्यक्रम बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय का महापर्व विजयादशमी दशहरा के पावन पर्व पर विराट रावण दहन कार्यक्रम स्थानीय छोटी फील्ड में श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित किया गया। बारिश की वजह से कार्यक्रम में व्यवधान के बीच कार्यक्रम संपन्न हुआ हजारों की संख्या में रावण दहन देखने लोग मौजूद रहे।

उन पर बारिश का कोई असर नहीं हुआ सबसे पहले श्री राम दरबार की झांकी का स्थानीय रेस्ट हाउस में नगर के अधिकारियों , जनप्रतिनिधियो एवम रामलीला समिति के पदाधिकारियों वा नगर के गणमान्य नागरिको ने विधिवत श्री राम दरबार जी की पूजा अर्चना कर रथ में बैठाया गया और पूरे नगर में होते हुए दशहरा मैदान में भी उनकी पूजा अर्चना की गई उसके बाद प्रभू श्रीराम ने जैसे ही तीर चलाया तो जय श्री राम के गगन भेदी नारों से पूरा मैदान गूंज उठा और रावण धू धू कर जलने लगा

कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, नगर परिषद वा पुलिस व्यवस्था सभी चुस्त दुरुस्त थी वारिस के कारण कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न हुआ और कार्यक्रम में बदलाव कर कार्यक्रम संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here