अंबे मैया भूल न जाना अगले साल फिर से आना के जयकारों से गुंजायमान हो उठा शहर,हर्षोल्लास के साथ हुआ दुर्गा विसर्जन, कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो आर.पी.बर्मन की रिपोर्ट

0
211

पन्ना सलेहा (कुंडेश्वर टाइम्स) अच्छाइयों की जीत बुराइयों की हार का मनाया गया पर्व दशरथ नंदन श्री मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की माता कौशल्या ने पूछा करआए रावण का वध, भगवान ने कहा रावण का नहीं अभिमान का वध किया है रावण तो बहुत तपी योगी ज्ञानी विद्वान था भोले शंकर का बहुत ही बड़ा भक्त था जिसकी पाटी से कॉल बधा रहता था सागर हवावायू जिसके यहां नौकरी करते थे सोने की राजधानी थी उसे कौन मार सकता है इसलिए घमंड अभिमान नहीं करना चाहिए दुनिया में आए हैं तो भाईचारे का रिश्ता निभाते गले मिलकर जीवन यापन करना चाहिए, 1 दिन सच्चाई की जीत जरूर होती है, जिससे आज दशहरा उत्सव पावन पर्व के साथ नौं दिन से विराजमान मां दुर्गा की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन,


आपको विदित है कि संपूर्ण देश प्रदेश से लेकर पन्ना जिले के कौनें कौनें मैं नौं दिन से नवदुर्गा उत्सव चल रहा था और माताएं बहने बड़े उत्साह पूर्वक निर्जला तथा फलाहार व्रत कर रही थी जिसका कन्या भोज हवन के साथ विधिपूर्वक हुआ समापन,
आपको बता दें कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक मां शेरावाली के जयकारों से गली चौबारे गुंजायमान हो रहे थे, और दिन रात चहल-पहल बनी रहती थी साथ ही भक्ति के रंग में रंगे रहते थे नगरवासी, जहां आज भक्त गणों के चेहरे मायूस दिखाई दे रहे, साथ ही माता रानी का चेहरा भी पड़ा फीका, क्योंकि आज 9 दिन बाद माता रानी की हुई विदाई, दुर्गे मां की जय जयकार दुर्गे मैया भूल न जाना अगली बार फिर से आना के जयकारों से सड़कें गुंजायमान हो रही थी और अबीर गुलाल से लाल हुई गलियां, साथ बड़े उत्साह एवं भाव पूर्वक वाहनों में झांकियां सजाकर काफिले के साथ डीजे बैंड बाजों की धुन पर युवक युवतियां बुजुर्ग महिला पुरुष नाचते थिरकते नदी तालाबों मैं पुलिस बल सुरक्षा के साथ किया गया मां की प्रतिमाओं का विसर्जन। साथ ही आज विजयदशमी का पावन पर्व होने से लोग नीलकंठ पक्षी के दर्शन करने बेताब हो रहे थे, क्योंकि कहते हैं नीलकंठ कीराभचें हमें दर्शन से काम आज के दिन नीलकंठ पक्षी का बड़ा ही महत्व होता है दर्शन मात्र से संपूर्ण मनोरथ पूर्ण होते हैं,और बुजुर्गों ने कहा है कि आज का पर्व भाईचारे का रिश्ता निभाने का होता है शांति का प्रतीत इंसान के दिल दिमाग में होना चाहिए, दुनिया में आए हैं तो प्यार से जीना चाहिए, देश प्रदेश एवं जिले वासियों को दशहरा मिलन के पावन पर्व की हार्दिक हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, पत्रकार विकास परिषद ग्रामीण जिला अध्यक्ष आरपी वर्मन जय विजयादशमी जय मांता रानी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here