श्री जागेश्वर धाम बांदकपुर में भोलेनाथ ने खेली फूलों की होली,भक्तों ने भी लिया आनंद, दमोह से ब्यूरो मोहन पटेल की रिर्पोट

0
2380

दमोह- प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर में होली के पावन पर्व पर मंगलवार शाम को शिवभक्तों ने श्री जागेश्वर नाथ जी के साथ में फूलों की होली खेली भक्तों ने अनेक प्रकार के फूलों को एकत्रित करके रंग-बिरंगे फूलों से भगवान भोलेनाथ के साथ में होली खेली जिसमें गुलाब,गेंदा, नौरंगा,बेलपत्र, टेसू सहित अनेक प्रकार की प्राकृतिक गुलाल थी भक्तों ने होली के गीत गाकर भगवान भोलेनाथ के साथ में होली खेली इस बार का दृश्य और भोलेनाथ की झांकी देखने लायक थी जो भी श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित थे वह आयोजन में सम्मिलित होकर बहुत आनंदित हुए राम गौतम ने बताया कि पिछले चार वर्षों से प्रतिवर्ष होली के पर्व को भक्तों के द्वारा इसी प्रकार से आकर्षक और सुंदर ढंग से मनाया जाता है और शिवभक्तों का प्रयास है कि बांदकपुर धाम में वर्ष की अनेक पर्वों को इसी प्रकार से सुंदर आकर्षक ढंग से मनाया जाए चाहे शिवरात्रि पर प्रसाद वितरण,भजन संध्या, बारातियों का स्वागत सम्मान,भंडारे, सावन माह में विशेष आयोजन सहित अनेक प्रकार के प्रयास निरंतर रूप से बांदकपुर धाम में भक्तों की ओर से चल रहे हैं जिसमें आम श्रद्धालु जन भी बांदकपुर आकर आनंद की अनुभूति कर रहा है श्री गौतम ने बताया कि जिस प्रकार से वृंदावन धाम में होली का विशेष महत्व है और लोग वहां होली खेलने वृंदावन धाम जाते हैं उसी प्रकार से बांदकपुर धाम में भी भोलेनाथ के साथ में आसपास के क्षेत्रों से भक्त आकर होली खेले और अनेक पर्वों को श्री जागेश्वर नाथ जी के साथ में मना कर अपने जीवन को धन्य करें यही प्रयास है।

मोहन पटेल, ब्यूरो दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here