श्री सांवरियां ब्रिक्स इण्डस्ट्रीज का शुभारम्भ
थांदला में उपलब्ध हो सकेगी आधुनिक ईंटे व पेवर्स
मनीष वाघेला
थांदला। नगर में आधुनिक तकनीक से बनने वाली फ्लाई सीमेन्ट ब्रिक्स, सीमेन्ट ब्लॉक, पेवर्स निमार्ण के लिये श्री सांवरिया ब्रिक्स इंडस्ट्रीज का शुभारम्भ हो गया है। समय की मांग को देखते हुए अंचल की पहली आधुनिक ईंटों व पेवर्स निर्माण इंडस्ट्री पेटलावद रोड़ के शुभारंभ अवसर पहुँचे नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष मांगीलाल रेडवाल, प्रांतीय महासचिव मनोज प्रजापति, प्यारेलाल नकसवाल, ब्रिक्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश भगत, मुन्नालाल, व भैरूलाल जाजपर, राधेश्याम, महेश प्रजापति, सचिन प्रजापति ने संचालक जगदीश प्रजापत को बधाई देते हुए अंचल में इसकी उपयोगिता बताई। उन्होंने आशा व्यक्त की अब इंडस्ट्रीज के माध्यम से एक्स्ट्रा मजबूती के साथ कम लागत में पेवर्स, ईंटें व ब्लॉक्स मिलेंगे जिससे अंचल के विकास में भी गति आएगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय समाजसेवी, जनप्रतिनिधी, व्यवसायी, पत्रकार एवं प्रजापति समाज के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मोहन गढ़वाल ने व जगदीश प्रजापति ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।