संचालन समिति ने नवीन सत्र में प्रवेश हेतु जारी की अपील थांदला से मनीष वाघेला

0
494

मदरसा मुस्तफाईया थांदला रजि. का एक वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण

संचालन समिति ने नवीन सत्र में प्रवेश हेतु जारी की अपील

थांदला से मनीष वाघेला

थांदला :- मुस्लिम पंच थांदला की सरपरस्ती में संचालित मदरसा मुस्तफईया थांदला का एक वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण होने मुस्लिम समाज के सदर जनाब कदरुद्दीन शेख़ व मुस्लिम समाज के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए मदरसा में पढ़ाई करने वाले बच्चो, मदरसा संचालन समिति के सदस्यों एवम् समाज जनों को मुबारकबाद पेश की गई, और मदरसा में पढ़ाई करने वाले सभी बच्चो को सुनहरे भविष्य की दुआओ से नवाजा गया।
इस मौके पर मदरसा संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्य जनाब हाजी गुलाम कादर ख़ान साहब, मदरसा संचालन समिति के सदर व रिटायर्ड बैंक अधिकारी जनाब हाजी अब्दुल समद खान साहब, मदरसा इंतेजामिया कमेटी के सदर जनाब अब्दुल हक खान साहब ने मदरसा कि मार्कशीट का विमोचन किया। हाजी गुलाम कादर ख़ान साहब ने बताया कि मदरसा के रजिस्ट्रेशन में आने वाली समस्याओं के बावजूद किस तरह से तमाम सदस्यों द्वारा मेहनत कि गई तथा निचले स्तर से लेकर भोपाल मदरसा बोर्ड तक जाकर मदरसा रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा किया गया। इस कार्य में परोक्ष अपरोक्ष रूप से मदद करने वाले तमाम समाज जनों, अधिकारियों, पत्रकारों आदि का शुक्रिया अदा किया गया। मदरसा संचालन समिति के सदर रिटायर्ड बैंक अधिकारी जनाब हाजी अब्दुल समद खान साहब ने तमाम समाज जनों से अपील की कि जो अभिभावक अपने बच्चों को मदरसा में पढ़ाना चाहते हैं वो मुतमईन रहे आश्वस्त रहे, पढ़ाई को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। शासन द्वारा वक्त वक्त पर जो भी गाइडलाइन जारी कि जाएगी उसी के हिसाब से मदरसा संचालन किया जायेगा। मदरसा संचालन समिति खुद जिम्मेदारी लेते हुए वक्त वक्त पर मदरसा का निरीक्षण, पैरेंट्स मीटिंग, आदि का ध्यान रखेगी। पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिता, साहित्यिक प्रतियोगिता, निबंध लेखन, ड्राइंग आदि कार्यक्रम भी किए जाएंगे। लिहाज़ा सभी समाज जनों से गुजारिश है कि अपने बच्चों को मदरसा मुस्तफाईया थांदला में एडमिशन दिलाए।
इस मौके पर मुस्लिम समाज के वरिष्ठ सदस्य हाजी ग्यासुद्दीन कुरैशी, लियाकत कुरैशी, मोहम्मदी रियाज़ खान, रफीक शेख़, जावेद खान आदि मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here