28 वर्षों से सिहोर में भेष एवं पहचान पत्र बदलकर रह रहा फरार वारंटी पुलिस गिरफ्त में ” झाबुआ से मनीष वाघेला

0
592

28 वर्षों से सिहोर में भेष एवं पहचान पत्र बदलकर रह रहा फरार वारंटी पुलिस गिरफ्त में ”             झाबुआ से मनीष वाघेला

झाबुआ पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता। 28 वर्ष पूर्व किए अपराध में फरार आरोपी को किया पुलिस ने गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि स्थाई एवं फरारी वारंटियों के धर-पकड़ अभियान के तारतम्य में—
माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट झाबुआ के अपराधिक प्रकरण क्रमांक 381/1992 धारा 25(बी) आर्म्स एक्ट में आरोपी टेटीया पिता भारतीया गुण्डिया भील निवासी छोटी हीड़ी के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी कर फरार घोषित किया गया था। थाना कालीदेवी पुलिस को विश्वसनीय मुखबीर द्वारा पता चला कि आरोपी टेटीया कई वर्षों से अपना घर छोड़कर जिला सिहोर में स्थाई रूप से पहचान पत्र बदलकर रहने के लिए चला गया था और पुलिस से कई वर्षों से लुकता-छिपता रहा। तथा अभी वह उसके घर छोटी हीडी आया हुआ है। मुखबीर की सूचना पर विश्वास कर थाना कालीदेवी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के अपराध में वर्षो से फरार चल रहे आरोपी टेटीया को उसके घर छोटी हीडी से पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा आरोपियों की गिरफ्तार पर 10,000/- रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई है। थाना कालीदेवी पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा उद्दघोषित ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here