संत शिरोमणि गुरू रविदास समरसता यात्रा 10 अगस्त को दमोह आयेगी यात्रा की व्यापक तैयारियां जारी कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने अधिकारियों को सौपे दायित्व।।कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिर्पोट

0
173

दमोह (kundeshwartimes)
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार प्रारंभ हुई संत शिरोमणि गुरू रविदास समरसता यात्रा 10 अगस्त को दमोह आयेगी। इस यात्रा की दमोह जिले में व्यापक तैयारियां की जा रही है।

संत शिरोमणि गुरू रविदास समरसता यात्रा प्रदेश के पांच स्थानों से प्रारंभ हुई है। यह यात्रा विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई सागर में एक सात समाप्त होगी। उक्त यात्रा नीमच, मांडव, धार, श्योपुर, बालाघाट एवं सिंगरौली से एक साथ प्रारंभ हुई है। उक्त यात्रा 10 अगस्त 2023 को दमोह जिले में प्रवेश करेगी। यात्रा में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम की मिट्टी एवं नदियों के जल का सांकेतिक संग्रहण किया जायेगा।

कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने उक्त यात्रा के सफलतापूर्वक तथा प्रभावी क्रियान्वयन के लिये अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here