45 में विश्व शांति मानव कल्याण महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ
देवतालाब– रीवा जिले के देव प्रसिद्ध तीर्थ स्थल देवतालाब के समिति ग्राम सेंधवा स्थित मंगल सिंह आश्रम में 28 जनवरी से आयोजित विश्व शांति मानव कल्याण महायज्ञ के आयोजन का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ इस दौरान कलश यात्रा आश्रम से लेकर के देवतालाब स्थित प्रसिद्ध शिवालय पहुंची जहां पर भगवान शिव की पूजा अर्चना के बाद पवित्र शिव कुंड से कलर्स शो में जल भरा गया इस दौरान यज्ञ के आयोजन करता यज्ञ करता निरंजनी अखाड़ा के महंत शिव सुंदर गिरी जी महाराज ने एक भेंटवार्ता में कहा कि सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए यज्ञ हवन एवं कथा भागवत इत्यादि का आयोजन नितांत आवश्यक है आज हमारा सनातन धर्म खतरे की ओर जा रहा है मानव समाज सभ्यता से विमुख होता जा रहा है जिसे बनाए रखने के लिए समय-समय पर इस तरह के आयोजन किए जाना अत्यंत आवश्यक है महंत शिवसुंदर गिरी जी महाराज ने कहा कि समाज में हम संतों का काम समाज के लोगों का मार्गदर्शन करना है एवं समाज से भी हमारी यही अपेक्षा है कि वह सद मार्ग को अपनाते हुए संसार में सुख में वातावरण का निर्माण करें इस अवसर पर उत्तरकाशी से पधारे हुए यज्ञ आचार्य पंडित जगदीश स्वामी जी महाराज ने कहा कि मानव समाज मैं सद्भाव शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए समाज में इस तरह के आयोजन नितांत आवश्यक हैं तो वही यज्ञ के आयोजन करता वह मंगल सिंह आश्रम से दुआ के व्यवस्थापक मंत्री श्री राज जी महाराज ने कहा कि विश्व शांति मानव कल्याण यज्ञ समस्त मानव समाज के कल्याण एवं उन्नति के लिए आयोजित किया जाता है जिसका 45 साल में यज्ञ 28 जनवरी से प्रारंभ होकर के 4 जनवरी 4 फरवरी तक चलेगा एवं 5 फरवरी को विशाल भंडारा एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर महंत ऋषि राज जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि यज्ञ में प्रतिदिन हवन इत्यादि के अलावा संगीत में श्रीमद् भागवत कथा का भी आयोजन किया गया है जिसमें मथुरा वृंदावन से पधारे भागवत प्रवक्ता श्री शिव कांत कृष्ण शास्त्री जी महाराज के द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जाएगा अतः इस संबंध में समस्त क्षेत्रीय जनमानस से अपील की जाती है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर आयोजन को सफल बनाते हुए पूर्ण लाभ प्राप्त करें कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महंत शिव सुंदर गिरी जी महाराज यज्ञ आचार्य पंडित जगदीश स्वामी जी महाराज भागवत कथा प्रवक्ता शिवकांत कृष्ण शास्त्री जी महाराज उपाचार्य कुलदीप शास्त्री जी महाराज आयोजन करता महंत ऋषि राज जी महाराज उमेश गौतम राजमल कुशवाहा प्रयागराज मनीराम सिंह शुभम सिंह एवं स्थानीय जनों ने समस्त मानव समाज से उक्त यज्ञ कार्य में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील करते हुए आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है । ।