छतरपुर – छतरपुर जिले के अंतर्गत जनपद पंचायत राजनगर के ग्राम पंचायत काबर में अपनी मनमानी तरीके से सचिव सरपंच कर रहे हैं भ्रष्टाचारी फर्जीवाड़ा लगभग सात आठ महीने पहले रतिराम पटेल के नाम से शौचालय आया था जोकि रतिराम पटेल के घर पर आज तक सोचालय का निर्माण नहीं हुआ है और सचिव सरपंच की फर्जीवाड़ा से उनका शौचालय का पैसा निकल गया और उन लोगों को पता ही पड़ा कि हमारा पैसा कब निकल गया सचिव सरपंच लगे हैं अपनी जेब भरने में नहीं तरस आ रहा है उन गरीब लोगों का और इस संबंध में रति राम पटेल ने सचिव से बात की तो उनका कहना है कि धोखे से पैसा निकल गया हमको पता नहीं था कि रतिराम आपका नाम और जब रतिराम पटेल ने बोला कि मैं शिकायत कर रहा हूं कि आपने मेरा पैसा कैसे निकाला तो सचिव बोले कि जाओ जहां शिकायत करना है वहां कर लो जो आपको करना है वह कर लो सचिव धमकी दे रहे थे रतिराम पटेल को और वो कबूल भी कर रहे हैं कहां मैंने पैसा निकाला है लेकिन धोखे से निकल गया महामारी में ना ही गांव में मार्क्स का वितरण हुआ और ना ही लोगों को सहायता मिल रही है सचिव लगे हुए हैं अपनी जेब भरने में कोरोना बारिश की महामारी से शासन प्रशासन भी कर रही है सही हो लेकिन सचिव सरपंच अपनी मनमानी कर रहे हैं ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत कावर के सचिव सरपंच पर कार्यवाही की जाए जो लोग अनपढ़ हैं गरीब हैं उन्हीं लोगों का उठा रहे हैं फायदा उन्हीं का पैसा निकाल रहे हैं किसी का शौचालय का किसी का मजदूरी का है
सरपंच सचिव ने हड़पी सौंचालय की राशि,हितग्राही को मिल रही है धमकी, राजनगर जनपद के काबर पंचायत का मामला
कुंण्डेश्वर टाइम्स की स्पेशल रिर्पोट