शिवानंद स्वयं सेवी संस्थान का समाजकार्य अनवरत जारी,कुंण्डेश्वर टाइम्स सह सम्पादक विकास भारद्वाज की स्पेशल रिर्पोट

0
674
  • मऊगंज जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत लगातार शिवानंद स्वयंसेवी संस्थान द्वारा समाज कार्य जारी है।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामले लगातार देश में बढ़ते जा रहे हैं।वही लॉकडाउन के बाद से ही शिवानंद स्वयंसेवी संस्थान द्वारा मास्क वितरण दीवार लेखन एवं अन्य गतिविधियों द्वारा क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इसके साथ ही शिवानंद स्वयंसेवी संस्थान द्वारा लोगों से घर में रहने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी अपील की जा रही है। शिवानंद स्वयंसेवी संस्थान के प्रमुख एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मऊगंज के मेंटर समाजसेवी संजय पाण्डेय ने बताया कि हमारे द्वारा अब तक मऊगंज जनपद पंचायत क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में मास्क-सैनिटाइजर का वितरण एवं दीवार लेखन किया जा चुका है। शिवानंद स्वयंसेवी संस्थान द्वारा प्रवासी मजदूरों को रास्ते में रोककर भोजन वितरण का कार्य भी जारी कर दिया गया है।लॉकडाउन की वजह से जहां प्रवासी मजदूरों का घर जाना लगातार जारी है वहीं इस बीच विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा जहां अलग-अलग स्थानों में भोजन की व्यवस्था करवाई जा रही है वही मऊगंज क्षेत्र में शिवानंद स्वयंसेवी संस्थान भी मोर्चा संभालते हुए पूरी तरीके से मैदान पर डटा हुआ है।

    विकास भारद्वाज, सह सम्पादक कुंण्डेश्वर टाइम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here