रीवा(kndeshwartimes)-
जिले में लाडली बहना योजना के पात्र महिलाओं के ईकेवायसी अपडेशन का कार्य अभियान चलाकर किया जा रहा है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिले में सभी कॉमन सर्विस सेंटर को अनिवार्यत: चालू रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि यदि कॉमन सर्विस सेंटर प्रारंभ नहीं रहते तो उन्हें निरस्त कर तत्काल बंद किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने निर्देशित किया कि ऑनलाइन आवेदन अपडेशन प्रक्रिया पूरी तत्परता से करायें इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता वर्दाश्त नहीं होगी।
सीएससी सेंटरों को सरकार का अल्टीमेटम ekyc पर पैसा लेने पर निरस्त होंगे लाइसेंस
जिले के सभी कामन सर्विस सेंटर अनिवार्यत: चालू रखें,प्रारंभ न रहने की स्थिति में निरस्त होंगे कॉमन सर्विस सेंटर - कलेक्टर