मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के महिला हितग्राहियो से ई केवायसी करने के एवेज मे पैसा वसूलने वाले आरोपियो 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार

0
683

रीवा(kundeshwartimes)- उप पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक रीवा नवनीत भसीन एवं अति.
पुलिस अधीक्षक मऊगंज विवेक कुमार लाल के निर्देश एवं एसडीओपी मऊगंज नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर उनि. बालकेश सिंह व्दारा हमराह
स्टाफ के साथ दिनांक 23.03.23 को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में महिला हितग्राहियो से
ई-केवायसी करने के के एवेज मे पैसा वसूलने वाले आरोपियो को रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर
गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।

दिनांक 22.03.23 को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के महिला हितग्राहियो से ग्राम पंचायत भवन बेलौही मे ई-केवायसी के नाम पर 50-50 रूपये प्रत्येक महिला हितग्राहियो से लिये जाने का वीडियो वायरल होने पर आरोपी भोला प्रसाद चौबे पिता पन्ना लाल चौबे उम्र 29 साल निवासी बेलौही तथा ग्राम पंचायत के सचिव बिजेश सेन एवं मोहन पाल रोजगार सहायक के विरूद्ध अपराध धारा 420, 120बी ता.हि.का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना मामले सदर के आरोपी भोला प्रसाद चौबे पिता पन्ना लाल चौबे उम्र 29 साल निवासी बेलौही एवं रोजगार सहायक मोहनलाल पाल पिता रामजी पाल उम्र 37 साल निवासी बेलौही कला थाना शाहपुर जिला रीवा को गिरफ्तार कर आज दिनांक 24.03.23 को जे. आर पर न्यायालय हनुमना पेश किया गया नाम पता गिरफ्तार

आरोपी:- 1- भोला प्रसाद चौबे पिता पन्ना लाल चौबे उम्र 29 साल निवासी
बेलौही एवं, 2- रोजगार सहायक मोहनलाल पाल पिता रामजी पाल उम्र 37 साल निवासी बेलौही
कला जिला रीवा (म.प्र.)

महत्वपूर्ण भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि बालकेश सिंह सिह, आर. 1123 विवेकानन्द यादव आर.1202 अंकित सिहं चौहान आर. 1080 सोनू सिहं, आर. 1065 धर्मपाल सिहं की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here