रीवा (kundeshwartimes)-
मध्य प्रदेश का 53 वा जिला मऊगंज 15 अगस्त को अपने अस्तित्व में आ रहा है इस संदर्भ में राज्य सरकार द्वारा कैबिनेट के प्रस्ताव मंजूर होने के बाद 96 पदों को मंजूरी दी गई थी जिनमें नियुक्तियां भी जारी हो गई हैं ।
ध्वजारोहण के पूर्व मऊगंज जिले के लिए कलेक्टर एसपी के नियुक्ति के आदेश मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए हैं जिसमें मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी एवं छिंदवाड़ा में पदस्थ सेनानी आठवीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल श्री रविंद्र जैन को मऊगंज का प्रथम एसपी नियुक्त किया गया है तो वहीं मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा 2013 बैच की अधिकारी सुश्री सोनिया मीना को मऊगंज जिले का प्रथम कलेक्टर नियुक्त किया गया है।
मऊगंज जिले के मूर्त रूप लेने पर जहां बिना क्षेत्र में एक अलग ही माहौल सब दिख रहा है तो वहीं आपको बता दें की मऊगंज जिले के लोग काफी प्रफुल्लित नजर आ रहे हैं समस्त जिले वासियों ने मऊगंज जिले के नियुक्त प्रथम कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की है।