रीवा(kundeshwartimes) रीवा जिले के समान थाना अंतर्गत एक सेना के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि आर्मी जवान की पत्नी ने एक दिन पहले बेटे का जन्म दिया।ऐसे में वह प्रयागराज स्थित यूनिट से आए।दूसरे दिन बदवार गांव से अस्पताल आते समय दुर्घटना का शिकार हो गए।पुलिस की मदद से तुरंत संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां आधी रात उपचार के दौरान मौत हो गई।गुढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि एक दिन पहले सनी पटेल पुत्र समय लाल 30 वर्ष निवासी बदवार सड़क हादसे का शिकार हो गए थे।वह प्रयागराज स्थित आर्मी की यूनिट में तैनात है।उनकी पत्नी समान तिराहे के पास निजी अस्पताल में बच्चे को जन्म दी थी।वह खाना पहुंचाने जा रहे थे।तभी दुर्घटना एक वाहन ने ठोकर मार दी।जिनकी अस्पताल पहुंचने पर जान चली गई।
नम आंखाें से दी गई विदाई
रविवार की दोपहर बदवार स्थित गांव में प्रयागराज से आर्मी ऑफिसर आए।उन्होंने सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी।जिला प्रशासन की ओर से गुढ़ तहसीलदार तेजपति सिंह और थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय पहुंचे।सभी अफसरों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम संस्कार किया गया।