सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान सह बिदाई समारोह का हुआ आयोजन,झाबुआ कुंंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मनीष वाघेला की रिपोर्ट

0
568

झाबुआ। 31 जनवरी 2021 को विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बिदाई समारोह दिनांक 11-02-2021 गुरूवार सायः 5 बजे कलेक्टर सभागृह में जुवानसिंह बघेल अपर कलेक्टर जिला झाबुआ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

जुवानसिंह बघेल अपर कलेक्टर जिला झाबुआ ने माह जनवरी 2021 में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला, शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही उनके स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पीपीओ, जीपीओ प्रदान किए गए। बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद कार्यालयों के चक्कर न लगाना पडे इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को इन कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण समय पर तैयार करने पर खुशी जाहिर की है। बघेल ने इन कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवाकाल की लम्बी अवधि का अनुभव का उपयोग शेष समय समाज के उत्थान के लिये करे और अपने परिवार में शिक्षक की भूमिका के रूप में निर्वहन करेगे । उन्होंने कहा कि कोई समस्या आने पर निःसंकोच हमसे मिल सकते है। वैधानिक कार्य होगे तो उसके निराकरण के लिए हर संभव कोशिश की जावेगी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने स्वागत भाषण दिया। मनोहरदास चौहान सहायक पेंशन अधिकारी के द्वारा अध्यक्ष पेंशनर संघ एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों से आगामी माह में सेवानिवृत्त हो रहे अपने साथियों को पेंशन प्रकरण तैयार करने हेतु मार्गदर्शन देने एवं इस हेतु प्रेरित करने का अनुरोध किया। इस सम्मान सह बिदाई समारोह में खेमचंद गुण्डिया सहायक शिक्षक, श्रीमती हर्षा भट्ट सहायक शिक्षक, नाहरसिंह रावत सहायक शिक्षक, श्रीमती उषा ताम्रकर सहायक शिक्षक, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी झाबुआ, हुकुमसिंह राजपूत पंचायत समन्वयक, हवसिंह गुण्डिया सहायक शिक्षक, शंभूसिंह वसुनिया प्रधान पाठक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रामा, भारतसिंह बडदवाल उश्रेशि विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रानापुर, वरसिंह भूरिया शिक्षक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पेटलावद, गिरधारीलाल प्रजापत जल वाहक जल संसाधन विभाग झाबुआ, दलसिंह विरका पशुपरिचालक, राधा किशन जाटव पोएटी वैक्सीनेटर पशुपालन विभाग झाबुआ, श्रीमती मूलीबाई भृत्य उधोग विभाग झाबुआ, इडलसिंह चैहान भृत्य वाणिज्यिक कर कार्यालय झाबुआ, राजाराम पाटिदार पटवारी तहसील कार्यालय पेटलावद, प्रदीप जोशी वनमण्डलाधिकारी कार्यालय झाबुआ, कल्लू शिंदे स्वीपर मुचिएच स्वा अधि कार्यालय झाबुआ को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर श्रीमती वर्षा चोरे बी.ई.ओ. झाबुआ श्री वीरेंदर इश्किया महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उधोग केंद्र झाबुआ श्री मनोहरदास चौहान श्री विकास बघेल सहायक पेंशन अधिकारी श्री दिनेश पारगी सहायक कोषालय अधिकारी श्री रतनसिंह राठौर जिलाध्यक्ष पेंशन संघ झाबुआ सहित सर्वश्री जितेन्द्र शाह रूपसिंह खपेड भैरूसिंह सोलंकी जयेन्द्र बैरागी पेंशनर सदस्यों ने नवीन सदस्यों का फूलमाला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया एवं 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 06 पेंशनरों का शाल श्रीफल पुष्पमाला से सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोना गिदवानी ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिला जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here