रीवा 08 मई 2020. कलेक्टर बसंत कुर्रे ने जिले के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों से कहा है कि वह अपने प्रतिष्ठान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करायें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते न पाये जाने पर संबंधित प्रतिष्ठान को बंद करने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि व्यावसायी एवं ग्राहक अनिवार्य रूप से मास्क पहने।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिये यह आवश्यक है कि शासन की गाइडलाइन का पालन किया जाय। कोरोना वायरस का संक्रमण कम नहीं हुआ है। जिले में व्यापारिक गतिविधियों के संचालन के लिये छूट दी गयी है जिसके तहत समय सीमा निर्धारित की गयी है। उसी के अनुसार व्यापारी अपनी दुकानें खोलें व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा मास्क अवश्य लगायें।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा दुकानदार व ग्राहक मास्क लगाकर रखें – कलेक्टर बसंत कुर्रे
रीवा से सम्भागीय ब्यूरो अनिल पटेल की रिपोर्ट