झोलाछाप डाॅक्टर की लापरवाही लील गई महिला की जिंदगी सीएमएचओ के संरक्षण में कोरोना संकट में भी झोलाछाप डाॅक्टर बेलगाम,पन्ना से दिनेश गोस्वामी के साथ राजेन्द्र सिंह लोधी की रिपोर्ट

पन्ना नगर ब्यूरो राजेन्द्र सिंह लोधी द्वारा

0
1038

पन्ना। देश मे जहां एक ओर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते परेशान है और देश के सभी जगहों में लॉक डाउन चल रहा है लेकिन मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में झोलाझाप डॉक्टर लोगो की जान से खिलवाड़ कर रहे है। दरसल विगत महीने गाँव के ही नीलू गुप्ता के ट्रैक्टर से एक महिला का एक्सीडेंट हुआ था। एक्सीडेंट के दौरान मृतिका के पाँव में गंभीर चोट आई थी ।थाना क्षेत्र के निकट ग्राम सिली की रहने वाली थी मृतिका बुंदिया बाई पति कृपाल चैधरी उम्र 45 वर्ष की रिपोर्ट न करने एवं पुलिस के भय से ट्रैक्टर मालिक ने निकट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र न ले जाकर स्वास्थ्य केंद्र के समीप एक स्थानीय झोलाछाप डाक्टर टी. के. मल्लिक से इलाज कराकर मृतिका के पैर में टांके लगवाए टाँके लगाने के उपरांत कई दिनों तक मृतिका के घर में भी जाकर झोलाछाप डाक्टर उपचार करता रहा। लेकिन उपचार के दौरान इंजेक्शन और इलाज के इंफेक्शन से मृतिका का पैर सड़ाध मारने लगा था जिसके चलते झोलाछाप डॉक्टर ने परिजनों को महिला को बाहर दिखाने के लिए बोला उसके बाद परिजनों के द्वारा पन्ना, सतना, रीवा,में इलाज कराने के दौरान जबलपुर के डाक्टर ने मृतिका का पैर काटने का परिजनों को दिया सजेशन लेकिन फिर महिला की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर मालिक ने मृतिका के ठीक हो जाने तक इलाज कराने का भरोसा दिया था आपको बता दे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एसडीएम कार्यालय और तहसील परिसर के महज 100 मीटर की दूरी पर ही झोलाछाप डाक्टर टी. के. मल्लिक का क्लीनिक है। स्वास्थ्य विभाग के मुखिया के संरक्षण के चलते दबंगी से खुलेआम क्लीनिक चलाई जा रही है। झोलाछाप डाॅक्टर की लापरवाही से गरीब की मौत का यह मामला गुनौर थाना क्षेत्र के ग्राम सिली का है। लाॅक डाउन व धारा 144 के दौरान भी पन्ना जिले के झोलाछाप डाॅक्टर बेलगाम हैं, जिनके बारे में विगत दिनों कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी की मौजूदगी में चल रही पत्रकार वार्ता के दौरान कई पत्रकारों ने झोलाछाप डाॅक्टरों पर सिकंजा कसने की मांग की थी जिस पर आस्वाशन तो मिला पर कार्यवाही आज तक नहीं हुई वर्तमान में जिले में अंधेर नगरी और चैपट राजा जैसे हालात निर्मित हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here