सी एम ओ केएन सिंह व मास्टर कर्मचारियों के साथ डंडे भांजने से भी आक्रोशित थे लोग
हनुमना – रीवा जिले के हनुमना कस्बे में आज शुक्रवार को लगने वाली सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के दौरान सीएमओ के साथ मास्टर कर्मचारी द्वारा भी डंडे लेकर लोगों से बदसलूकी करने से जहां ब्यापारी पहले से ही आक्रोशित थे कुछ ठेला ब्यापारी को पुलिस का डंडा पड़ते ही उसका स्वाभिमान जगा उठा और उसने भी उल्टे छुड़ा के दो डंडे जड़ दिया।बड़े विवाद से प्रशासन के साथ हुई झड़प से जहां सब्जी मंडी में अफरा-तफरी मच गई वही पुलिस ने भी उल्लंघन करने वालों पर बरसाए डंडे। बाद एसडीएम ने आनन-फानन में व्यापारियों की थाने में बैठक बुलाकर नवीन कृषि उपज मंडी में मंगलवार व शुक्रवार को सब्जी मंडी लगाने के लिए निर्देश । उल्लेखनीय है कि आज शुक्रवार को लगने वाली सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए तहसील के दोनों नायब तहसीलदार मुख्य नगरपालिका अधिकारी केएन सिंह बघेल तथा टीआई जयंत अगलावे दल बल के साथ नगर में घूम रहे थे पुलिस के साथ ही नगर पालिका अधिकारी के एन सिंह जहां स्वयं अपने से डंडा भांज रहे थे वहीं उनके साथ
चल रहे मास्टर कर्मचारी आदि भी हाथों में डंडे लिए लोगों से रुतवे बघार रहे थे जिससे सब्जी विक्रेताओं व आम नागरिकों में आक्रोश व्याप्त था वही एक ठेला व्यापारी को किसी कांस्टेबल द्वारा दो डंडे लगते ही बताया जाता है कि आक्रोशित व्यापारी भी यह कहते हुए भिड़ गया कि मेरी मेरी गलती क्या है जब 12:00 बजे तक सब्जी दुकान लगाने की छूट है और मेरे ठेले में तो सब्जी लगाया हूं कोई ग्राहक भी नहीं है फिर मुझे मार कैसे दिया और बताया जाता है कि उसने भी उल्टे छुड़ा के दो डंडे पुलिस वाले को भी जड़ दिए। देखते ही देखते अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच करके उस व्यापारी की जहां कायदे से ठुकाई कर दी वहीं जबरदस्ती उसे घसीट कर गाड़ी में बैठाना चाहा लेकिन यह तो संयोग था कि लोगों के बीच बचाव के चलते पुलिस को छोड़ कर जाना पड़ा। जिसके बाद जहां लोगों में भगदड़ मच गई वही सीधी रोड के अनेक सब्जी विक्रेता भी अपनी-अपनी दुकानें बंद कर जहां भाग खड़े हुए वही प्रशासन भी पुराने थाने की ओर बढ़ गया यद्यपि पुराने थाने के पास लगने वाली सब्जी दुकानों में सोशल डिस्टेंस का पालन करने का प्रयास करते दिखे । इसके बाद आनन-फानन में नगर परिषद के वाहन से एसडीएम मऊगंज के द्वारा सब्जी विक्रेता एवं आम व्यापारियों की12.30बजे से बैठक आहूत करने की सूचना प्रसारित कर थाने में पहुंचे सब्जी विक्रेताओं कोई एसडीएम माला त्रिपाठी ने नवनिर्मित कृषि मंडी में 14 तारीख तक शुक्रवार एवं मंगलवार को लगने वाली सब्जी मंडी सुबह 6:00 बजे से 12:00 बजे तक लगाने के निर्देश दिए जिस पर व्यापारियों ने अपने अनेक तर्क दिए की वहां तो और भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पाएगा तथा वहां सुविधाएं भी नहीं है जिस कारण से गल्ला मंडी भी आज तक वहां उद्घाटन के बावजूद नहीं लग पा रही है व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष गुप्ता लक्ष्मी नारायण मंदिर तक सब्जी मंडी का फैलाव कर सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का बार-बार आग्रह किया लेकिन एसडीएम व मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने कहा हम वहां सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करा सकते अतः 14 तारीख तक पढ़ने वाले मंगलवार व शुक्रवार को हर हाल में सब्जी की दुकानें नवीन कृषि उपज मंडी परिसर में ही लगाना पड़ेगा। इधर भारतीय स्टेट बैंक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि स्थानों पर भी सोशल डिस्टेंस का पालन करते तेज धूप में भी लोग जहां नजर आए ।