स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित देवीदयाल पाठक जी की पुण्यतिथि पर काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
361

 

अजयगढ़(kundeshwartimes) बुन्देलखण्ड के विख्यात साहित्यकार, अजयगढ़ से प्रकाशित साप्ताहिक दिव्य प्रहरी के प्रधान संपादक सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडित श्री देवीदयाल पाठक जी की पुण्यतिथि 11 मई 2023 दिन गुरूवार को कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका संचालन वीर रस के विख्यात कवि रामबाबू अग्निहोत्री विश्वास द्वारा किया गया। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार बद्री प्रसाद त्यागी जी ने की वरिष्ठ कवि मानस मर्मज्ञ राम अवतार तिवारी जी ने स्वर्गीय पाठक जी के विराट व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए कहा की वह सभी को बड़ा आदर सम्मान देते थे और जरुरत पड़ने पर घमंडी अधिकारियों और नेताओं को खरी खोटी भी सुनाते थे उन्होने अपने जीवनकाल में अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया यहां तक राजनेताओं से मतभेद के कारण अध्यापक पद से स्तीफा भी दे दिया। इस अवसर पर रिटायर्ड पटवारी रामेश्वर खरे जी ने काव्य पाठ किया भारतीय सेना मे धर्मगुरु के पद पर कार्य करने वाले हरिओम दिवेदी ने वेदों और सनातन धर्म के बारे में बताया गया और कहा की स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पाठक जी हमारे छेत्र के सर्वमान्य व्यक्ति थे यह हम सब के लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम के दौरान कवि रामबाबू अग्निहोत्री जी ने स्वर्गीय पाठक जी के व्यक्तितव एवं कृतित्व की स्मृतियों को स्मृति पत्र के रूप में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री देवीदयाल पाठक स्मारक संस्थान के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी पंडित श्री राम पाठक को भेंट किया। गोष्ठी में पधारे सभी सम्मानित रचनाकारों को स्मारक संस्थान की तरफ से पीले वस्त्र एवं श्री पाठक जी द्वारा रचित मतंगेस्वर स्त्रोत भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर रामचन्द्र मिश्रा, दयाशंकर तिवारी, डाक्टर रमाशंकर दुवे दी, सुरेश गुप्ता, जन्मेजय अरजरिया, सतीश दी वेदी, महबूब खान, सगीर बेग, लखनलाल यादव, आसीस जड़िया, जयराम पाठक, फूलचंद्र प्रजापति, महेन्द्र मिश्रा, आलोक पाठक, प्रभात पाठक,सहित नगर के प्रतिष्ठित जन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here