स्वामी माधवाचार्य की तपस्थली में आज होगा कवियों का जमघट,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो संपतिदास गुप्ता की रिपोर्ट

0
457

रीवा(kundeshwartimes) –रंगो के त्यौहार होली पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की तपस्थली रामलीला मैदान हनुमाना में स्वामी माधवाचार्य‌‌‌ स्मृति होली ठहाका कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें देश के जाने माने कवियों का जमावड़ा होगा उपरोक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक विष्णु दास गुप्ता ने बताया कि पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के मुख्य आतिथ्य में आयोजित स्वामी माधवाचार्य स्मृति होली ठहाका कवि सम्मेलन में जिन प्रमुख कवियों व कवियत्री को भाग लेना है उनमें तेजभान सिंह तेज सतना प्रियंका त्रिपाठी विजयराघवगढ़ बृजेश सिंह सरल सीधी कामता माखन रीवा नीरज निर्मोही इंदौर तथा आशीष निर्मल रीवा होंगे। माधवाचार्य जी महाराज की तपस्थली रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ 10 मार्च को शाम 7:00 बजे से होगा यह उल्लेख करना आवश्यक है कि होली जैसे पवित्र पर्व पर नगर में मूर्ख सम्मेलन मनाने की वर्षों पुरानी परंपरा पूर्व चली आ रही थी जिसे विगत 5 वर्षों से श्री गुप्त एवं उनकी टीम ने बदलते हुए कहा कि यह अंग्रेजो यह मुगलों की सोची समझी चाल के तहत होली जैसे पवित्र पर्व को मूर्ख सम्मेलन का नाम देकर सनातन संस्कृति को नीचा दिखाने का प्रयास किया गया था और हम उसका अंधानुकरण करते चले आ रहे थे जिस प्रकार से सनातन संस्कृत का नववर्ष क्षेत्र शुक्ल प्रतिपदा नवरात्र आरंभ को माना जाता है उसी के अनुरूप 31 मार्च को बजट भी पेश करने की परंपरा रही है तिथि नक्षत्रों से अनभिज्ञ अंग्रेजों ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के आसपास पड़ने वाले 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस बताकर हिंदू नव वर्ष की खिल्ली उड़ाने का कुत्सित प्रयास किया था अतः मूर्ख सम्मेलन की परंपरा को तोड़ते हुए होली ठहाका कवि सम्मेलन की परंपरा डाली गई है श्री गुप्त ले सम्मेलन में अधिक से अधिक लोगों के उपस्थित होने की अपील करते हुए कहा है कि देशभर में साहित्य की त्रिवेणी बहाने वाले सरस्वती के वर्ग पुत्रों को सुनने के लिए अवश्य पधारें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here