धूमधाम से मनाई गई हनुमना मे कपड़ा फाड़ होली, भगवान जगन्नाथ स्वामी भी निकले होली खेलने, कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो संपतिदास गुप्ता की रिपोर्ट

0
298

हनुमना(kundeshwartimes)/ रीवा जिले के हनुमना में धूमधाम से मनाया गया होली का पवित्र पर्व सुबह से ही अलग अलग टोलियो में निकले होलिहार एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाते गले मिलना पैर छूना आदि यथोचित आदर सद्भाव करते जहां दिखे वही किशोर और युवाओं ने हनुमना की प्रसिद्ध कपड़ा फाड़ होली का आनंद उठाते हुए एक दूसरे के कपड़े फाड़ने के जश्न में डूबे दिखे

शायं 4बजे भगवान जगन्नाथ लक्ष्मी नारायण मंदिर से रथ पर सवार होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रंग खेलने निकले लोगों ने जगह-जगह भगवान को भोग लगाकर अबीर गुलाल लगा आरती उतार आशीर्वाद लिए तथा प्रसाद वितरण किए इस अवसर पर रामायण मंडली एवं स्वामी माधवाचार्य श्री वैष्णव सेवा मंडल के कार्यकर्ताओं की रही विशेष भूमिका ।

उल्लेखनीय है कि जहां नगर में 7 मार्च को तकरीबन दो दर्जन स्थानों पर होलिका दहन किया गया वही दूसरे दिन सुबह 8:00 बजे से ही नगर में होलिहारों की टोली रंग गुलाल लेकर निकल पड़ी फाग गीत के साथ नाचते गाते अबीर गुलाल लगाते जहां दृश्य देखते ही बनता था वही युवाओं द्वारा एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने का जश्न अलग ही देखने को मिलता था फिर चाहे वह नगर का हृदय स्थल स्वामी माधवाचार्य की तपस्थली रामलीला ग्राउंड रहा हो हर सेकेंडरी का मैदान रहो सीधी रोड या मेन रोड चारों तरफ होलिहारो की टोली ही दिखाई देती थी इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष आशुतोष उर्फ सोनू गुप्ता वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार संपति दासगुप्ता यूथ कांग्रेस के जिला महामंत्री निलेश गुप्ता वाहन संघ अध्यक्ष सुरेश गुप्ता आदि अपनों के साथ लोगों को बधाई देते नजर आए वही भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अंकित शुक्ला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजू केसरी रामायण मंडली के लोग स्वामी माधवाचार्य श्री वैष्णव सेवा मंडल के लोग गणेश उत्सव समिति गांधी कमेटी के अध्यक्ष राजा बाबू गुप्ता सभी अपनी अपनी टोलियों के साथ एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते बधाई देते नजर आए इधर पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी शैल यादव के नेतृत्व में जगह जगह जहां पेट्रोलिंग करते नजर आया वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था देखने को नजर आई दूसरे दिन की होली में भी जहां यही स्थिति रही वही दूसरे दिन पुलिस प्रशासन तथा अन्य विभागों के लोगों ने भी होली का जश्न उठाया यहां यह बताना आवश्यक है कि हनुमान नगर में 2 दिनों तक होली खेली जाती है इसके साथ ही 10 अगस्त को स्वामी माधवाचार्य स्मृति होली ठहाका सम्मेलन का आयोजन स्वामी माधवाचार्य की तपस्थली रामलीला मैदान में शाम 7:00 बजे से किया गया है जिसमें देशभर के जाने-माने कवियों का जमावड़ा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here