स्वास्थ्य क्षेत्र में आई क्रांति  मशीनों के युग में मशीनों से असाध्य रोगियों का उपचार

0
548

स्वास्थ्य क्षेत्र में आई क्रांति

मशीनों के युग में मशीनों से असाध्य रोगियों का उपचार

थांदला मनीष वाघेला

बायोहील मशीनों द्वारा असाध्य रोगों के निःशुल्क उपचार केंद्र का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, समाजसेवी नगीनलाल शाहजी एवं रमेशचन्द्र उपाध्याय द्वारा स्थानीय दशहरा मैदान के पीछे संजय कॉलोनी के मांगलिक भवन पर किया गया। बायोहील मशीनों से उपचार की जानकारी देते हुए संस्था के डायरेक्टर सन्नी सिंग राजावत ने बताया कि आज वैज्ञानिक युग में आधुनिक बायो वैक्स (FIR) हीट एवं हाइड्रोमशीन से बगैर शाररिक श्रम (एक्सरसाइज) करवा कर कमर दर्द, घुटनों के दर्द, थायरॉइड, पथरी, शुगर, ब्लड प्रेशर, साइटिका, प्रोस्टेट, लकवा, अस्थमा, मोटापा, बालों के झड़ने सहित अनेक लाईलाज बीमारियों का ईलाज सम्भव हुआ है। पूरे माह फ्री चलने वाले डेमो में कोई भी मरीज प्रातः 8 बजे से शाम 6 बजे के मध्य आकर स्वास्थ्य लाभ ले सकता है इसके लिए उन्हें अपने साथ थोड़ा पीने के लिए गर्म पानी व दो बेड शीट साथ लाना होगी। बायोहील के फ्री डेमो सेंटर के शुभारंभ अवसर पर पार्षद समर्थ उपाध्याय, सहयोगी स्टाफ कुलदीपसिंह झाला, सुशील शर्मा, विजय जोशी, नामदेवजी, संस्था के कमल सैनी सहित अन्य जन उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्था द्वारा सभी अतिथियों के साथ ही पूर्व शिक्षक समाजसेवी दिनेशचन्द्र उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा, भारतीय प्रेस आयोग मध्यप्रदेश प्रभारी पवन नाहर, जमील खान का भी पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here