हटा – नगर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है अस्पताल में रोजाना निकलने वाले मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के उचित प्रबंध नहीं है अस्पताल परिसर के पीछे इन दिनों बायोवेस्ट खुले में बिखरा हुआ है पटिया सीरीज खाली बोतल 30u इंजेक्शन आदि मेडिकल कचरे का ढेर पड़ा हुआ है हैरानी की बात तो यह है कि हटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा किसी भी स्थिति में बायो मेडिकल वेस्ट को खुले में ना फेंकने के सख्त निर्देश दिए गए हैं इसके बावजूद अस्पताल में इसका पालन नहीं हो पा रहा है अस्पताल में खुले में बिखरे बायोवेस्ट के ढेर में आवारा मवेशियों का भी जमावड़ा लगा रहता है जो ढेर में मुंह मारते हुए इधर उधर फैला देते हैं दूसरी ओर कचरा बीनने वाले बच्चे भी यहां पर कचरा उ उठाते देखे जा सकते हैं डॉक्टर स्वयं मानते हैं कि अस्पताल में निकलने वाले व्यस्त मेडिकल से संक्रमण का खतरा लोगों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है बता दें कि निस्तारण नहीं होने से कचरे से दुर्गंध आने लगती है वह इस संक्रमण से बीमारियां फैलने की संभावना बढ़ जाती है गौरतलब है कि वर्तमान में पूरे देश में करुणा संक्रमण का खतरा चल रहा है शासन द्वारा सभी अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए लेकिन नगर के इस सिविल अस्पताल में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है बच्चों को कुपोषण से दूर करने के लिए एनआरसी में बच्चों को भर्ती किया जाता है लेकिन इसके ठीक पीछे कचरा की दुर्गंध से बच्चों सहित उनकी माताएं परेशान है इस संबंध में सीएमओ डॉ कर गई या का कहना है कि रीवा से कचरा लेने वाला बनाता था लेकिन पिछले 4 माह से नहीं आ रहा है इस कारण या कचरा फैला हुआ है इसलिए गड्ढे खुदवा कर नष्ट करने की प्रक्रिया की जाएगी ।