चंद्रशेखर आजाद नगर (कुंडेश्वर टाइम्स)-
मंगलवार को मुस्लिम समाज द्वारा ईद उल फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस मौके पर मुस्लिम समाज द्वारा स्थानीय ईदगाह पर ईद उल फितर की नमाज अशफाक बाबा की इमामत में अदा की गई नमाज के बाद अशफाक बाबा द्वारा भारत देश में अमन चैन शांति भाईचारा देश की तरक्की के लिए दुआ की गई। इस दौरान नमाज के पहले अशफाक बाबा द्वारा तकरीर समाज जनों के समक्ष की गई। जिसमें अशफाक बाबा द्वारा बताया गया कि ईद उल फितर का दिन इनाम का दिन है। इस दिन अल्लाह हर मुसलमान को अपनी तरफ से इनाम पेश करता है वही हर मुसलमान की हर दिली नेक जायज तमन्नाओं को पूरी करता है और हर मुसलमान के पिछले गुनाहों को माफ कर देता है।
*गले मिल कर दी ईद की मुबारकबाद*
ईद की नमाज के बाद स्थानीय ईदगाह पर ही समाज जनों द्वारा एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। वहीं ईद उल फितर को लेकर छोटे बच्चों में भी काफी उत्साह नजर आए। जो कि ईदगाह मैदान पर नए-नए कपड़ों में नजर आए। वही ईद की नमाज के बाद मंगलवार को दिन भर हर घर में सिर खुरमे में का दौर चलता रहा।
प्रशासन रहा मुस्तैद
ईद उल फितर के पर्व को लेकर स्थानीय प्रशासन भी मुस्तैद रहा जिसको लेकर ईद उल फितर के 1 दिन पूर्व चंद्रशेखर आजाद नगर में जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने आजाद नगर क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्था को जाना इस दौरान आजाद नगर थाना प्रभारी आजाद नगर एसडीएम आजाद नगर तहसीलदार द्वारा जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह प्रो पर्व को लेकर की गई व्यवस्था से अवगत कराया गया। वहीं ईद उल फितर के दिन स्थानीय ईदगाह मैदान जामा मस्जिद चौक हुसैनी चौक पर भी पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई जिस को लेकर ईद उल फितर का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।