देवभूमि एकेडमी देवतालाब के हाई स्कूल छात्रों का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट,स्थानीय जनो ने प्रसन्नता व्यक्त कर दी बधाई

0
870

देवतालाब (कुंडेश्वर टाइम्स)- देवतालाब में संचालित देवभूमि एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल में वर्ष 2022 की हाईस्कूल परीक्षा के दौरान छात्रों ने बाजी मारते हुए जहां एक और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है तो वहीं दूसरी ओर अपने माता पिता का नाम अपनी उत्कृष्ट शिक्षा के लिए रोशन किया है इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्था के संचालक व प्राचार्य उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि विद्यालय में छात्रों के अध्ययन हेतु पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं संस्था में वाहन से लेकर पर्याप्त मात्रा में शैक्षणिक स्टाफ भवनवा खेलकूद आज की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है ताकि संस्था के छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके एवं सभी छात्र छात्राएं अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपने उज्जवल भविष्य की ओर आगे बढ़े प्राचार्य श्री मिश्रा ने कहा कि विद्यालय में कक्षा केजी से लेकर 12वीं तक हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा की व्यवस्था है संस्था स्वयं के भवन पर संचालित है एवं सभी तरह की सुविधाएं यहां बच्चों को उपलब्ध है । संस्था के संचालक एवं प्राचार्य उपेंद्र मिश्रा ने कहा कि कोविड-19 के बावजूद लंबे अंतराल स्कूल बंद रहने के बाद जब विद्यालय संचालित हुए तो ऐसा लग रहा था कि संस्था के बच्चों का भविष्य काफी पीछे हो गया परंतु जिस तरह से हमारे संस्था के शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने परिश्रम व प्रयास किया है निश्चित तौर पर वह काबिले तारीफ है एवं सभी शिक्षक व सभी छात्र-छात्राएं प्रशंसा व बधाई के पात्र हैं ।

इन छात्रों ने पाया उत्कृष्ट स्थान,लगो ने दी बधाई

वर्ष 2022 की हाईस्कूल परीक्षा में देवभूमि एकेडमी देवतालाब के हाई स्कूल के संध्या वर्मा पिता राम मणि वर्मा 90% शिवांशु पटेल पिता यादवेंद्र पटेल 75% नम्रता मिश्रा पिता राजेश मिश्रा 73% दिव्या भारती पिता स्वामी दीन साकेत 69% जागृति भारती पिता सुंदरलाल भारती 68% सीता तिवारी पिता संतोष तिवारी 69% श्वेता तिवारी अशोक तिवारी 69 % अंक प्राप्त करते हुए संस्थाएं एवं अपने माता पिता का नाम रोशन किया है जो निश्चित रूप से प्रशंसनीय है । इस अवसर पर देवभूमि एकेडमी के छात्रों को हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में मिली उत्कृष्ट सफलता को लेकर जहां संस्था के प्राचार्य उपेंद्र मिश्रा एवं शिक्षक गण में अरुणा मिश्रा जितेंद्र पांडे अवनीश पांडे मृदुला मिश्रा आशा मिश्रा शालिनी गुप्ता गुलनार खान ज्योति मिश्रा मीना मिश्रा प्रदीप नामदेव विनोद तिवारी सीताराम साकेत गौरी सोनी आदि शिक्षकों ने सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है तो वही क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार एसके कुसुमाकर प्रमोद सिंह सिंगर पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपेश बढ़ौलिया गोविंद लाल तिवारी,हरिवंश पटेल भगवानदीन पटेल राम मणि वर्मा यादवेंद्र पटेल राजेश मिश्रा स्वामी दीन साकेत सुंदरलाल भारती संतोष तिवारी अशोक तिवारी आदि ने भी संस्था की गतिविधियों की एवं शैक्षणिक व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए समस्त सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए छात्र-छात्राओं एवं समस्त विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here