देश में अंधविश्वास का मामला पहली बार सामने नहीं आया है।यहां हर दिन कोई न कोई मामला अंधविश्वास से जुड़ा हुआ सामने आता रहता है।इस बार का मामला कोरोनावायरस और झाड़-फूंक से जुड़ा हुआ है दरअसल पूरा मामला मध्यप्रदेश के रतलाम जिले का है।जहां लोगों का हाथ चूम कर कोरोनावायरस का इलाज करने का दावा करने वाले तथाकथित असलम बाबा की मौत हो जाने के बाद हड़कंप मच गया है।रतलाम के स्थानीय समाचार पत्रों के मुताबिक बताते चलें कि बाबा के संपर्क में आने वाले 24 अन्य लोगों में भी कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है।वहीं इस मामले के बाद जिले के 37 अन्य तांत्रिकों को क्वारंटाइन किया गया है।
रतलाम सीएमएचओ डॉ ० प्रभाकर नानावरे कहा कि ‘एक कोरोना संक्रमित बाबा जो झाड़-फूंक कर लोगों का इलाज करते थे उनकी मौत हो गई है जिसके बाद संपर्क सूची तैयार कर लोगों को कोरेंटिन किया जा रहा है।