50 फीट ऊंचे पुल की रेलिंग तोड़कर सूखी नदी में गिरी बस,15 की मौत,25 घायल, रेस्क्यू जारी

0
1115

भोपाल/खरगोन(kundeshwar times)- मध्यप्रदेश के खरगोन में बड़ा हादसा हुआ जिसमे 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया गया कि शारदा ट्रेवल्स की बस में 40 से अधिक लोग सवार थे। हादसे के बाद डोंगरगांव और लोनारा गांव के ग्रामीण मौके पर जुट कर बस के कांच फोड़ कर घायलों को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव से पांच मिनट पहले ही बस निकली थी। बस तेज रफ्तार में चल रही थी।
आपको बता दे कि खरगोन में मंगलवार को सुबह 8.40 बजे एक बस 50 फीट ऊंचे पुल से गिर गई। जिसमे खरगोन के एसपी धरमवीर सिंह ने बताया कि 15 लोगों की मौत हुई है और 25 लोग घायल हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी 15 यात्रियों की मौत की पुष्टि की है। 20-25 लोग घायल हैं। घायलों को आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है। घटना के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि बस डोंगरगांव और दसंगा के बीच बोराड़ नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी। नदी सूखी हुई थी। मौके पर एंबुलेंस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं। आईजी राकेश गुप्ता ने बताया कि खरगोन के बेजापुर से इंदौर की ओर जा रही थी। रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे जा गिरी। नदी सूखी होने के कारण अधिकतर यात्रियों को चोट लगी है, लेकिन 15 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई। रेस्क्यू जारी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here