7 वीं बार बिहार में फिर नितीश सरकार, सोमवार को हो सकता है सपथ ग्रहण समारोह,चुने गए एनडीए विधायक दल के नेता, आधिकारिक पुष्टि होना बाकी

0
907

पटना: जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को औपचारिक तौर पर NDA विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. ये फैसला एनडीए विधायक दल की मीटिंग में विधायकों की सर्वसम्मति से लिया गया. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे. आज शाम को नीतीश कुमार राज्यपाल के पास बिहार में नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इसके बाद कल सुबह 11:30 शपथ ग्रहण समारोह होगा. नीतीश 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

सूत्रों से जानकारी मिली है कि सुशील कुमार मोदी को विधानमंडल दल का नेता चुना गया है. सुशील ही इस बार बिहार के उप-मुख्यमंत्री होंगे ।

हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

नए मंत्रिमंडल में दिखेंगे कई युवा और नए चेहरे
बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर एक बार फिर से नीतीश कुमार काबिज होंगे, लेकिन इस बार उनके मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे शामिल होंगे. पिछली बार की तुलना में इस चुनाव में बीजेपी जहां अधिक सीटें जीती हैं, वहीं जेडीयू की सीटों में गिरावट आई है. इस कारण यह तय माना जा रह है कि मंत्रिमंडल में इस बार बीजेपी का दबदबा रहेगा. नियम के मुताबिक बिहार के विधानसभा में सीटों की संख्या के मुताबिक अधिकतम 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं.

इस बार बीजेपी ने 74 सीटें जीती हैं. पिछली बार की तुलना में इस बार बीजेपी के 21 ज्यादा विधायक जीतकर आए हैं. वहीं, जेडीयू के विजयी उम्मीदवारों की संख्या पिछली बार की 71 से घटकर 43 रह गई है. वहीं, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के चार-चार विधायक जीतकर आए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here