भाई ही निकला भाई का कातिल पवई सुनवानी पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा,पवई से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो ॠषी कान्त नगायच की रिपोर्ट

0
671

पवई -11 नवंबर को ग्राम सुनवानी के कुरडावाले हार के खेत में सियाराम कोरी मृत अवस्था में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया था |जिसकी रिपोर्ट उसके भाई राजेंद्र कोरी ने सुनवानी थाना में की थी जिस पर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया था| मामला संदिग्ध एवं पेचीदा था जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एवं एसडीओपी पवई रक्षपाल सिंह के मार्गदर्शन में सुनवानी पुलिस द्वारा अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया गया है सुनवानी पुलिस द्वारा बारीकी एवं लगातार कड़ाई से पूछताछ की गई जिस पर मृतक के चचेरे भाई संतोष कोरी पिता सुमेरा कोरी को संदेह के आधार पर पकड़ा जिसकी मृतक से आपसी बुराई व सिंचाई के पैसे को लेकर विवाद हुआ था उसी के द्वारा 10 नवंबर की रात्रि सिया राम को गला दबाकर पत्थर एवं पटक कर जान से मार कर खेत में फेंक दिया था आरोपी द्वारा जुर्म कबूल ने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया| संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी एस आई कृष्ण सिंह मावई थाना प्रभारी सलेहा श्री पांडे साइबर सेल संपूर्ण स्टाफ की भूमिका रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here