आदेश जारी होने के बाद भी नहीं दिया गया मुआवजा,दमोह से कुंंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
569

पटेरा -मोहंद्रा से कुंडलपुर रोड निर्माण मे जो किसानों की भूमि क्षति हो रही है उसका नाप करा कर के मुआवजा राशि दिलाई जाए इस संबंध में तोता राम दवे एवं सभी किसानों ने इस संबंध में एसडीएम हटा एवं तहसीलदार पटेरा जिला दमोह कलेक्टर संभागीय प्रबंधक एमपी आर डी सागर को आवेदन दिए जिसके पश्चात 24/09/2020को संभागीय प्रबंधक सागर अनिल श्रीवास्तव द्वारा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग पन्ना मध्यप्रदेश के लिए आदेश जारी किया गया जिसमें किसानों की भूमि नाप कर उनको मुआवजा देने का आदेश जारी किया गया परंतु आज दिनांक तक ना ही नाप हुआ ना ही मुआवजा राशि मिली पीडब्ल्यूडी पन्ना हिलवेज कंट्रक्शन कंपनी द्वारा नहीं दी जा रही है जिससे किसान परेशान परेशान हैं और विभागों विभागों भटक रहे हैं हिलवेज कंपनी का यह प्रोजेक्ट 200 करोड़ 87 लाख रुपए का प्रोजेक्ट है व तोता राम दुबे का 50 फीट का कुआं खुदा हुआ था जिससे वह अपनी फसल की सिंचाई करते थे उस कुए के लिए करीब 20 फुट रोड की मुरम द्वारा पूर दिया गया अब इनकी फसल सूख रही है लेकिन पीडब्ल्यूडी पनना द्वारा और हिलवेज कंपनी द्वारा ना ही मुआवजा राशि दी जा रही है ना ही किसानों की समस्याओं को सुना जा रहा है आदेश जारी होने के बाद भी आदेश की अवहेलना की जा रही है       

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here