खेल युवा महोत्स्व का हुवा समापन -थांदला

0
644

खेल युवा महोत्स्व का हुवा समापन -थांदला

 

थांदला मनीष वाघेला

राष्ट्रिय युवा दिवस स्वामी विवेकानन्द जयंति के अवसर पर प्रति वर्ष थांदला युवा मित्र मण्डल द्वारा खेल युवा महोत्स्व का आयोजन किया जाता है इस वर्ष यह ग्यारहवा खेल युवा महोत्स्व था l खेल मेले में कोविड -19 को देखते हुए खेल गतिविधिया सिमित की गयी जिसमें 5000 मी. मैराथन दौड़ जिसका प्रथम 7000/-इनाम दलसिंह भूरिया गुडा, द्वितीय 5000/- संजू डामोर , तृतीय 3000/- राशि बंटू परमार ने स्थान प्राप्त किया वही रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम 1500/-भूरी चौहान ने पर्यावरण संरक्षण पर द्वितीय 700/- भावना देवल ने बेटी बचाओ अभियान पर तो तृतीय 500/- राशि अनीता एन्ड ग्रुप ने कोविड़ -19 पर रंगोली प्रस्तुत करते हुए स्थान प्राप्त किये l वही कब्बड्डी क्षेत्र का दिलचस्स्प खेल है जिसमें प्रथम स्थान गोलू क्लब कॉलेज हॉस्टल थांदला ने 21000/- का तो द्वितीय स्थान दोतड़ की टीम ने 11000/- का इनाम प्राप्त किया तृतीय स्थान पर रही स्टार अकेडमी

झाबुआ की टीमको कबड्डी किट दिए जा कर पारितोषिक किया गया l क्षेत्र में अनेकों प्रतिभाओ को निखारने का यह पर्व अपने सफलतम प्रयासों से अनेकों क्षेत्रों में मददगार बनता जा रहा है, कार्यक्रम में समापन दिवस पर अतिथितियो द्वारा सभी खिलाड़ियों एवं मित्र मण्डल के कार्यकर्ताओ को उत्साहवर्धन एवं पारितोषिक किया गया जिसमें पधारे पेटलावद क्षेत्र की मान. पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, भाजपा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य श्री शैलेष दूबे जी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री मनोहर सेठिया जी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री भानु भूरिया जी, पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं खेल प्रभारी श्री मुकेश मेहता जी, जिला उपाध्यक्ष श्री कमलेश दातला जी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री बबलू जी सकलेचा, श्री इरशाद कुरैशी, थांदला मण्डल अध्यक्ष श्री गोलू उपाध्याय जी, उपाध्यक्ष श्री राकेश सोनी जी, महामंत्री श्री सुनील पणदा जी, नगर पालिका अध्य्क्ष श्री बंटी डामोर जी, श्री नितिन डामोर जी, श्री सुरेश राठौर, श्री मनीष वाघेला,श्री अजय सेठिया, श्री रूपसिंह भूरिया, श्री धवल अरोरा, श्री केसव डामोर आदि उपस्तिथ थे l आयोजन समिति के सभी सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह व् पुष्पमाला से सभी का स्वागत किया गया जिसमें समिति संरक्षक पूर्व विधायक कलसिंह भाबर जी, खेल संयोजक संजय भाबर, खेल सह प्रभारी यशवंत बामनिया, प्रशांत उपाध्याय, राजेंद्र गरवाल, लालचंद देवल, सुनील भूरिया, सुरेश बिलवाल, अर्जुन मैडा , भगतसिंह डामोर, गुरूजी सिंगाड़, चेनिया गोयल, वीरेंद्र कटारा, संजय परमार, सेवा डामोर, भावेश भानपुरिया, वलहिंग चारेल, सुनील चारेल, पप्पू कटारा, रामसिंह ठंड़ार, राहुल कटारा, कमलेश डामोर, प्रकाश गरवाल, प्रकाश डामोर, बलवंत कटारा, मांगू डामोर, राजेश जी, अक्षय पाटीदार, भाविन जानी, प्रताप थण्दार, आदि उपस्तिथ थे l

वही सभी खेल प्रशिक्षक श्री कुलदीप धबाई, श्री कालूसिंह भूरिया, श्री जगत शर्मा, श्री राकेश भूरिया, श्री पारु डामोर, श्री प्रकाश गरवाल, श्री कुलदीप झाला, श्री मुकेश भूरिया, श्री योगेश भूरिया जी ने प्रतिवर्षानुसार आयोजन को सफल बनाया इस उपलक्ष्य पर खेल सह प्रभारी श्री यशवंत बामनिया ने सभी का आभार माना l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here