क्रिकेट के सुपर स्टार धोनी जिन कड़क नाथ मुर्गो की फार्मिंग करने वाले थे वो सभी चुजे हुऐ बर्ड फ्लू का शिकार,कुंंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मनीष वाघेला की रिपोर्ट

0
511

क्रिकेट के सुपर स्टार धोनी जिन कड़क नाथ मुर्गो की फार्मिंग करने वाले थे वो सभी चुजे हुऐ बर्ड फ्लू का शिकार,कुंंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मनीष वाघेला की रिपोर्ट

थांदला नगर के समीपस्थ ग्राम रूंडी पा के निवासी विनोद मन्नू मईडा जो कि आशीष कड़कनाथ मुर्गी पालन सहकारी संस्था के संचालक है । जो की बीते 6 माह से कड़कनाथ चुजो को क्रिकेटर धोनी हेतु तैयार कर रहे उनमें से चूज़े व मादा मुर्गियां जिनकी संख्या 2500 से अधिक है । 4-5 दिन में बर्ड फ्लू का शिकार होकर मर गई है व जिनके बर्ड फ्लू होने की पुष्टि जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. विल्सन डावर ने कि है व बताया कि लगातार चूजो की मौत की खबर मिलने के बाद टेस्ट किए गए जिनमें मुर्गी पालन केंद्र पर मृत में बर्ड फ्लू H5N1 पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है ।

संचनालय पशु चिकित्सालय मध्य प्रदेश द्वारा भी पत्र जारी कर बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई है।बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पूरा प्रशासनिक अमला ग्राम रूंडी पाड़ा स्थित मुर्गी पालन केंद्र पर पहुंचा वह मृत सारे चूजे व मुर्गियों को दफन किया गया। अन्य जीवित मुर्गी मुर्गियों का उपचार किया जा रहा है ।मौके पर तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान, सीएमओ अशोक चौहान, सहित चिकित्सालय एवं नगर परिषद थांदला का अमला उपस्थित रहा।

 

विनोद मईडा – महेंद्र सिंह जी धोनी को देने हेतु चूज़े को तैयार किया जा रहा था। और 10 जनवरी को उक्त चीजों को डिलीवरी करना था, परंतु बीते 5 दिनों में लगातार 200 से 300 चूज़े हैं व मादा कड़कनाथ मुर्गियों व मुर्गे मरते जा रहे थे। वर्तमान में चल रहे बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए सूचना जिला पशु चिकित्सालय तक पहुंचाई गई थी जिसके बाद टेस्ट किए जाने पर , बर्ड फ्लू बताया गया।

फार्म मैं तकरीबन 2850 चूजे व मुर्गे वह मर गया थी जिनमें से अब मात्र 150 ही शेष रह गई है, जिनमें से भी कई बीमार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here