वैक्सीनेशन सेंटर पर रोटरी क्लब अपना ने एक माह तक दी अनुपम सेवा

0
480

रोटरी सेशन समापन….

 

वैक्सीनेशन केंद्र पर 2115 तक पहुंचे रोटरी सेवा के हाथ

वैक्सीनेशन सेंटर पर रोटरी क्लब अपना ने एक माह तक दी अनुपम सेवा

मनीष वाघेला

मेघनगर- सेवा का मुख्य उद्देश्य को लेकर रोटरी क्लब अपना लगातार कुछ ना कुछ करती आ रही है। इसी कड़ी में मेघनगर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वैक्सीनेशन केंद्र पर रोटरी ने 1 माह तक सेवा का बीड़ा उठाया था। जिसका रविवार को सादगी पूर्ण सत्र का समापन हुआ।सोमवार से पुनः मेघनगर स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन लगातार जारी रहेगा।

रोटरी क्लब अपना ने यहां चिकित्सकों सहित आवागमन नियमित टीकाकरण पात्र जनों के लिए छायादार टेंट सुचारू सोशल डिस्टेंसिंग हेतु टोकन सिस्टम शीतल पेय फोटो सेल्फी प्वाइंट उचित बैठक व्यवस्था सैनिटाइजर करवाना निशुल्क मास्क वितरण अलाउंस की व्यवस्था सहित दिव्यांग जनों के लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की थी।

स्वास्थ्य अमले को भी समय-समय पर स्नेहित सहयोग मार्गदर्शन सहित प्रतिदिन युवाओं को जागरूकता के साथ पंजीयन में सहयोग सहित 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को भी प्रचार माध्यम सोशल मीडिया के जरिए टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किया। सकारात्मक संदेश प्रेरणात्मक बातें हास परिहास स्वास्थ्य हिदायतें देते रोटरी क्लब अपना मेघनगर के समस्त रोटेरियन की भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ बलवंत हाड़ा विधायक वीर सिंह भूरिया समाजसेवी सुरेश चंद पूरणमल जैन विधायक प्रतिनिधि अनूप भंडारी मेघनगर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष यामीन शेख भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आरती भानपुरिया समाजसेवी निलेश वागरेचा पंकज वागरेचा हाजी इरफान शेरानी समाज सेवी पुरुषोत्तम प्रजापत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ राजमल पडियार व फादर पी ए थॉमस समाजसेविका प्रेमलता भट्ट जनपद अध्यक्ष सुशीला प्रेम सिंह भाभर भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश सयोजक सलीम शेरानी भारतीय पत्रकार संघ के दशरथ कट्ठा तहसील पत्रकार सघ के अध्यक्ष प्रकाश भंडारी सेवादल कांग्रेस जिला अधयक्ष रायसिंह सहलोद महिला कांग्रेस की सदादल की शायदा भाभर संस्कार भारती फाउंडेशन की श्रीमती चंदनबाला शर्मा अभव्यक्ति साहित्य संस्था के संरक्षक एम एल फुल पगारे आदि ने रोटरी क्लब अपना की दी गई सेवाओ व कार्य की सराहना व समय-समय पर सहयोग का आश्वासन दिया। वैक्सीनेशन हेतु रोटरी क्लब के स्वास्थ्य शिविर चेयरमैन भरत मिस्त्री अधयक्ष पंकज राका एवं सचिव राजेश भंडारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व शासन-प्रशासन स्वास्थ्य विभाग एवं समाजसेवीयो व सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here