तेदुआ के हमले से पांच लोग हुवे घायल    तेदुआ को पकडने मे लगा वन विभाग का अमला

0
820

मातासुला व खाण्डयाखाल मे तेदुआ के हमले से पांच लोग हुवे घायल

तेदुआ को पकडने मे लगा वन विभाग का अमला

शैलेंद्र राठौर पारा    मनीष वाघेला

क्षेत्रके ग्राम मातासुला डांगी व खाण्डयाखाल क्षेत्र मे आज सुबळ उस समय दहशत फेल गई जब गांव के ही लोगो कि तेदुआ से धायल होने कि खबर मीली। ग्रामीणो ने ततकाल इसकी सुचना वन विभाग को दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार कि सुबह कबि 6 बजे के लगभाग ग्राम खाण्डयााखाल के तीन युवक नदी तरफ शौच लिए गए । जहा पर अचानक एक जंगली जानवार ने उनपर हमला कर दिया। युवको चिल्लाने से हमलावर जानवर भाग निकला। जानवर के हमले मे घायल युवक सुरज पिता पिडु 17 वर्ष , राघु पिता कुजर 30 वर्ष व कालु पिता भुरका 24 वर्ष को गांव के लोगो राणापुर के शासकिया चिकित्सालय मे उपचार के लिए 108 से लेगए। व उक्त घटना कि सुचना तत्काल वन विभाग के अमले को दी। वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी  प्रदिप कछावा रेन्जर पटेल साहब दलबल सहीत जानवर को पकडने के लिए एक बडा पिजरा लेकर खाण्डयाखाल क्षेत्र मे पहुचे व जानवर को ढुंढने  के लिए रेस्क्यु आपरेशन शुरु किया तभी ग्राम मातासुला डांगी मे भी उक्त जानवर ने करिब 9 बजे के लगभग नाहरसिह पिता डुगां सोलंकि 55 वर्ष व सानी पिता डुगर सिह सोलेकि पर वन विभाग कि टिम कि मोजुदगी मे हमला कर दिया। उक्त दोनो घायलो को सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र पारा पर लाया गया जहा पर उनका उपचार चल रहा हे। सभी पांचो लोग जानवर के हमले से बुरी तरह घायल हो गए। चर्चा के दौरान नाहर सिह ने बताया कि उक्त जानवर पर आकार मे बहुत बडा था व उसके शरीर पर सफेद काली खांकि रंग कि खडी धारीया थी। नाहर सि हके उक्त कथन से लगता हे हमलापर जानवर तेदुआ था। वही वन विभाग के अमले ने भी तेदुआ होने कि पुष्टी कि हे। इस अवसर पर पारा व झाबुआ के डीपटी रेंजर सहीत वन विभाग का पुरा अमला उपस्थित था। विभाग के अधिकारी ने बताया तेदुआ को पकड ने के लिए क्षेत्र मे पिंजरा लगाया जा रहा हें । व आवश्यक व्यवस्था कि जा रही हे। सूचना पारा से शैलेंद्र राठौर द्वारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here