नागपुर – नागपुर महानगरपालिका महापौर दयाशंकर तिवारी जी के द्वारा छोटे बच्चों को निमोनिया , मस्तिष्क बुखार के इंजेक्शन का टीकाकरण किया गया.निजी अस्पतालों मे इस इंजेक्शन की कीमत 12000/है जिससे कई गरीब व मध्यम वर्ग परिवारों के शिशु इस जीवनदाई टीके से वंचित रह जाते हैं. 1.5 माह के बच्चे को पहला 3.5 माह मे दूसरा तथा 9 माह के बच्चे को तीसरा टीका दिया जा रहा हैं. मनपा महापौर द्वारा के इस उल्लेखनीय अभिनव पहल का समाज के सभी वर्गों द्वारा लाभ लेते हुए सराहनीय कार्य निरुपित किया हैं.
मनपा द्वारा शहर मे चलाये जा रहे शिशु जीवन सुरक्षा योजना का लाभ माताऐं एवं बहने प्रथमिकता के साथ लें. कोरोना काल मे समाज के प्रत्येक वर्ग की दैनिक व्यवस्था अस्त व्यस्त होने से इतने महंगे इंजेक्शन को निजी अस्पतालों मे 12000/ देकर इसे लगवाने की हिम्मत समाज के कई गरीब परिवारों मे नहीं होने से नागपुर महानगर पालिका द्वारा निःशुल्क दिए जा रहे इस टीके का लाभ लेने की अपील शहर के जनप्रिय महापौर द्वारा की गई हैं.