0
381

जबेरा जनपद में नहीं रुक रहा है फर्जी मस्टरों का सिलसिला

जबेरा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत घनामैली , इमलिया एवं अन्य ग्राम पंचायतों में जमके चल रहा है भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ग्राम पंचायत में कई निर्माण कार्यों के लिए राशि निकाली गई है लेकिन वह है बहुत ही घटिया किसम के निर्माण किए गए हैं जैसे खकरी निर्माण, बाउंड्री , कंटूर ट्रेंच, सीसी निर्माण आदि ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य किया गये ओर कुछ निर्माण कार्य  चल रहे हैं लेकिन मजदूरों को कागजों पर कार्य दिया जा रहा है और मौके स्थल पर एक भी मजदूर नहीं मिलता और फर्जी डिमांड डालकर राशि आहरण की जा रही है बहुत ही भ्रष्टाचार किया जा रहा है क्योंकि 332 ग्राम पंचायत घनामेली मे मजदूर मजदूरी कर रहे हैं और ग्राम पंचायत इमलिया में 310 मजदूरी कर रहे

लेकिन मौके स्थल पर एक भी मजदूर मजदूरी नहीं कर रहा है फर्जी डिमांड डालकर मजदूरों के नाम पर निकाली जा रही है राशि
सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक मौका का फायदा उठा रहे हैं क्योंकि सरपंची चुनाव अभी तक गए नहीं हैं इस कारण सरपंच भ्रष्टाचार में कहीं कसर नहीं छोड़ रहे हैं ग्राम पंचायत में जो विकास कार्य हो रहे हैं उनकी राशि लगातार आयरन की जा रही है जो मनरेगा योजना के तहत कार्य किए जा रहे हैं ग्राम पंचायत में मजदूरों का उपयोग उनके खातों में पैसे डाल कर उनके फिंगर लगवा कर पैसे निकालने का कार्य है लेकिन इनमें से भी कई मजदूर ऐसे हैं जिन्हें पता नहीं है उनका खाता कहां खुला है और किस बैंक में खुला है लेकिन उनके नाम से लगातार मजदूरी मास्टर डाले जा रहे हैं और राशि निकाली जा रही है

 

कई खाताधारक के सिर्फ नाम है लेकिन खाता नंबर किसी और व्यक्ति के हैं ऐसे कियोस्क बैंक के संचालक द्वारा खाते खोले जा रहे हैं कुछ खाते फिनो बैंक के द्वारा भी खोले गए हैं जिनमें खाते धारक को पता नहीं है उसका खाता कब खुला और कहां खुला इन खातों के माध्यम से ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक की मिलीभगत से उनकी राशि को निकाला जाता है और भ्रष्टाचार किया जाता है अगर ग्राम पंचायत के मजदूरों की जांच करवाई जाए तो कई मजदूर ऐसे मिलेंगे कि जिन्होंने कभी काम किया ही नहीं है ना ही उन्हें पता है कि खाता उनका मजदुरी में चल रहा है ग्राम पंचायत में सरपंच द्वारा ठेकेदारी पर कार्य करवाया जा रहा है मौका स्थल पर एक भी मजदूर कार्य नहीं कर रहा है सिर्फ मास्टरों में डिमांड डाली जा रही है

एवं जबेेेेरा जनपद पंचायत के अधिकारी वहीं से खानापूर्ति कर देते हैं और मोके स्थल पर निरीक्षण करनेे नहीं इसलिए सचिव सरपंच एवं उपयंत्री की मिलीभगत से शासन को चूना लगाया जा रहा है एवं उपयंत्री भी ग्राम पंचायत की मौके स्थल पर जांच कर नहीं जाते हैं क्योंकि उनकी खानापूर्ति जनपद में ही हो जाती हैं और ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत जबेरा के अधिकारियों की मिलीभगत से हर ग्राम पंचायतों में फर्जी डिमांड डालकर राशि आहरण की जा रही है चाहे वह कोई भी निर्माण कार्य हो हर एक निर्माण कार्य में भ्रष्टाचारी के अलावा और कुछ नहीं हो रहा है और जनपद जबेरा के अधिकारी चुप्पी साधे हुए बैठे हैं और शासन का पैसा पानी की तरह ग्राम पंचायत में बहा दिया जाता है और वरिष्ठ अधिकारी भी कोई ध्यान नहीं देते हैं कई बार समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित भी होती हैं लेकिन वरिष्ठ अधिकारी नजरअंदाज कर देते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here