रोटरी क्लब संजीवनी का फ्री अर्थों मेडिकल चैकप कैम्प सम्पन्न – 150 से ज्यादा मरीजों को लाभ मनीष वाघेला

0
351

रोटरी क्लब संजीवनी का फ्री अर्थों मेडिकल चैकप कैम्प सम्पन्न – 150 से ज्यादा मरीजों को लाभ

मनीष वाघेला

थांदला। रोटरी क्लब संजीवनी थांदला के तत्वावधान में गुजरात के एसएच साजी ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल द्वारा वृहद रूप से फ्री अर्थों मेडिकल चैकप का आयोजन 12 दिसम्बर, रविवार को थांदला के होटल महाराजा में किया गया। जिसमें गुजरात के दाहोद शहर के साजी अथोपेडिक हॉस्पिटल के मशहूर हड्डी एवं स्पाईन रोग विशेषज्ञ डॉ. महंमद अकरम ए. साजी (एम.बी.बी.एस., एम.एस.अर्थों.) द्वारा रीढ़ की हड्डी का टेड़ा होना, कमर व गर्दन, शोल्डर व घुटने आदि जोड़ो के दर्द, टूटी हड्डियों आदि के गम्भीर 153 मरीजों का पंजीयन होकर उनके रोग का उचित परामर्श दिया गया। उक्त शिविर में मरीजों को निःशुल्क दवाई भी दी गई वही बाहर से आये मरीजों के भोजन आदि का प्रबंध भी संस्था द्वारा किया गया। जानकारी देते हुए शिविर संयोजक रोटे. पवन नाहर ने बताया कि शिविर में थांदला एवं निकट के मरीजों को उनके घर से लाने ले जाने के लिये लिए संस्था ने एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की थी। नगर के प्रसिद्ध होटल महाराजा में शिविर का शुभारम्भ वरिष्ठ रोटेरियन समाजसेवी कमलेश दायजी, रोटे. राजेन्द्र व्होरा एवं रोटे. श्रेणिक गादिया ने गणेशजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। पंजीयन का कार्य रोटे. उमेश ब्रजवासी, श्रीमती माया भटेवरा एवं रेखा सोनी ने किया वही मरीजों की व्यवस्था में सचिव रोटे. पंकज चौरड़िया व रोटे. हुसैनी बोहरा ने जिम्मेदारी संभाली। अध्यक्षीय स्वागत उदबोधन में रोटे. नीरज सौलंकी ने कहा कि रोटरी क्लब अपना के संस्थापक अध्यक्ष रोटे. भरत मिस्त्री के प्रयासों से ही यह शिविर लग पाया है उन्होंने डॉक्टर अकरम एवं सहयोगी टीम की प्रसंशा करते हुए कहा कि डॉक्टर साहब ने तय समय से ज्यादा समय तक अपनी सेवाएं देकर नगर के सभी दर्दियों को लाभ पहुँचाया है इसके लिए संस्था उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करती है। डॉक्टर अकरम ने भी संस्था के कार्यों एवं व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि आज तक शिविरों में इससे बेहतर व्यवस्था उन्होंने कही नही देखी। कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ रोटेरियन सहित डॉक्टर एवं सहयोगी स्टॉफ का सम्मान सभी रोटेरियन साथियों द्वारा किये गया। शिविर समारोह का सफल संचालन रोटे. प्रणव परमार ने व संयोजक रोटे. पवन नाहर ने आभार माना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here