*जबेरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पटी महराजपुर का मामला जहां सचिव, रोजगार सहायक अपनी मनमानी से पंचायत चला रहे हैं* “` *सचिव रोजगार सहायक ने मजदूरों का निवाला छीन कर जेसीबी मशीन से बनवादिया परकोलेशन टेन्क*/कुंडेश्वर टाइम्स समाचार संपादक मोहन पटेल की खास रिपोर्ट

0
224

 

जबेरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटी महराजपुर में हल्की के खेत के पास परकोलेशन टेन्क के निर्माण कार्य मैं जेसीबी मशीन से किया जा रहा जोकि परकोलेशन टेन्क का निर्माण कार्य किया जा रहा है मजदूरों के हक छीन रहा जेसीबी का पंजा मजदूरी के लिए भटक रहे ऐसी कोरोना महामारी में मजदूरों को मजबूरी में जाना पड़ रहा है देश-विदेश मजदूरी करने के लिए गांव में नहीं मिल रही है मजदूरी
जबेरा ब्लॉक की अनेक ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्यों में मजदूर के मुंह से निवाला छीन कर जेसीबी मशीन से काम करवाया जा रहा है पंचायतों में परकोलेशन टेन्क निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती जा रही है परकोलेशन टेन्क निर्माण एजेंसी और जिम्मेदार अधिकारी जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं

यहां नियम कायदों को ताक पर रख मनमर्जी से परकोलेशन टेन्क का निर्माण कार्य किया जा रहा है मनरेगा से बनने वाली परकोलेशन टेन्क के निर्माण में मजदूरों से कार्य ना कराकर मशीन का उपयोग किया जा रहा हैजबकि इस योजना के तहत मशीन से काम किया जाना नियम अनुसार नहीं है यह मामला ग्राम पंचायत पटी महराजपुर का है जहां मशीन से परकोलेशन टेन्क का निर्माण कार्य करवाया जा रहा हैजहां सरपंच सचिव ने परकोलेशन टेन्क जेसीबी मशीन से निर्माण कार्य कर दिया इसके पहले भी अनेक ग्राम पंचायत में जेसीबी मशीन से कार्य कराए जाने के मामले उजागर हुए हैं लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई मशीन से इस तरह के काम किए जा रहे हैं और निर्माण कार्य जेसीबी से हो रहा है और मजदूरी मजदूरों के नाम पर जा रही है 198 मजदूरों के फर्जी मस्टर डाल कर राशि आहरण कर रहे हैं और मौके स्थल पर एक भी मजदूर कार्य नहीं कर रहा

जनपद पंचायत जबेरा की मिलीभगत से निर्माण कार्यों में बहुत भ्रष्टाचारी हो रही है गांव के मजदूर लोग भटक रहे हैं मजदूरी के लिए लेकिन उनके लिए गांव में मजदूरी ना मिलने से देश विदेश में मजदूरी करने के लिए परिवार सहित जा रहे हैं मजदूरों के मुंह से निवाला छीन कर जेसीबी से निर्माण कार्य ग्राम पंचायत में इस तरह के काम किए जा रहे हैं देखते हैं ।क्या होगी कार्यवाही

इस संबंध में अधिकारियों से बात करना उचित नहीं समझा क्योंकि उनके द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता और कोई कार्यवाही नहीं की जाती अब देखना है कि जनपद पंचायत जबेरा के अधिकारियों के द्वारा क्या कार्यवाही होती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here