चौहान परिवार के भैरव जी के मूल स्वरूप बदलने पर विरोध प्रकट किया
मनीष वाघेला
सारंगी मै स्थित चौहान परिवारों के भैरव जी मंदिर की मूर्ति पर बिना सहमति के अपनी मर्जी से एक आवरण लगाकर पर एक नया रूप देने जिसके फल स्वरुप सभी चौहान परिवार द्वारा विरोध किया यह सूचना सुनते ही चौहान परिवार कुशलगढ़ द्वारा विरोध किया गया तथा तीन से चार गाड़ियों में भरकर के सभी लोग सारंगी पहुंचे वहां पर सभी लोगों को एकत्रित करके पुछताछ की गई इसके बाद सभी समाज जनों ने निर्णय कर भैरव भगवान के ऊपर के आवरण को हटवाया और उनकी वास्तविक स्वरूप को फिर से स्थापित किया भैरव भगवान की जय भैरव भैरव जी की जय भैरव भगवान की जय के नारे लगे। वहां पर भी चौहान परिवारों के लगभग 40-50 घर है उनको यह जिम्मेदारी दी गई कि भविष्य में कभी कोई इस प्रकार की कोई गतिविधि नहीं करेगा। इसके पश्चात पूजा अर्चना कर रात 9:00 बजे तक सभी अपने घर कुशलगढ़ पहुंचे जिनमें लूणा जी चौहान, महेश जी चौहान ,रमेश जी चौहान ,नाना लाल जी चौहान ,ईश्वर लाल जी चौहान ,जगदीश जी चौहान, संजय जी चौहान पार्षद, शांतिलाल जी चौहान ,कैलाश जी चौहान, अंबालाल जी चौहान, प्रकाश जी चौहान , रवि जी चौहान ,मनोहर चौहान , विक्रांत जी चौहान , तरुण जी चौहान
सारंगी निवासी श्री गोवर्धन लाल जी कमला बेन तुलसीराम जी चौहान पेटलावद वाले, महेश जी चौहान पेटलावद वाले, विनोद जी राहुल जी सारंगी मोहनलाल जी चौहान गोवर्धन लाल जी चौहान रामकिशन जी पीरुलाल जी शांतिलाल जी जगदीश जी राकेश जी जितेंद्र जी दुर्गेश जी कांतिलाल जी,कोदर लाल जी प्रदीप जी सुनील जी रमेश जी विनोद जी राधेश्याम जी चौहान आदि लोगों ने सहयोग किया नंद लाल जी चौहान हेड साहब परिवार सहित सारंगी पहुंचेआदि उपस्थित रहे