*शासकीय हाई स्कूल पटेरिया प्राचार्य ने संबल योजना मैं बच्चों के साथ की धोखाधड़ी* प्राचार्य ने संबल योजना का कई बच्चों को नहीं दिया लाभ , हड़प ली राशि / कुंडेश्वर टाइम्स समाचार संपादक मोहन पटेल की खास रिपोर्ट

0
398

 

दमोह जिले कि पटेरा तहसील के अंतर्गत ग्राम पटेरिया हाई स्कूल में संभल योजना में कई बच्चों के साथ किया गया धोखा करीब 65 बच्चो के सम्बल कार्ड के नही लौटाए पैसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में संबल योजना के हितग्राहियों के विद्यार्थी बच्चों को स्कूल और कॉलेजों में किसी भी प्रकार का शिक्षण शुल्क नहीं लेने की बात कही गई। यदि ऐसे बच्चों ने फीस भर दी है, तो उन्हें तत्काल फीस के पैसे लौटा दिए जाएंगे। लेकिन वही पटेरा तहसील के ग्राम पटेरिया हाई स्कूल में कई बच्चों द्वारा राशि ले ली गई लेकिन आज दिनाक तक राशि वापिस नहीं कि गई पटेरिया है हाई स्कूल में में बच्चों द्वारा बता गया है 9 वी के छात्र 28 ओर10 वी में 35 बच्चों की राशि अभी तक नही दी गई वही 9 नौवीं के छात्र कार्तिक राय गजेंद्र राय रविंद्र राय सुमित राय यश नामदेव यशवंत राय मोहित रिया पूनम
10 वी धर्मेंद्र, राय राजा, बसंत देव ठाकुर ,शिवानी चौधरी काजल
परिजनों ने लगाया आरोप पिछले वर्ष 2020 और 20 21में भी संबल योजना के अंतर्गत फीस माफ हुई थी उस टाइम पर भी प्राचार्य अकबर खान ने हितग्राही छात्रों के पैसे नहीं लौट आए थे जिसमें आज दिनांक तक एक रुपए भी राशि छात्रों को प्राप्त नहीं हुई है ऐसे में छात्रों के परिजनों महेश अनिल साबू ने बताया कि प्राचार्य के साथ स्कूल स्टाप के कुछ टीचर भी मिले हुए हैं उन्होंने बताया उनकी मांग है कि जिला शिक्षा अधिकारी से मांग है कि जल्द से जल्द हम गरीब छात्रों के पैसे वापस किए जाएं
जिसमें मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्कूल, कॉलेजों के लिए स्पष्ट आदेश जारी है, करने के बाद भी पैसे नही दिए गए शासन प्रदेश में कई योजना चला रही है जिससे गरीब व्यक्तियों को योजना का लाभ मिल सके लेकिन शासकीय हाई स्कूल पटेरिया प्राचार्य ने संबल योजना को भी नहीं छोड़ा और गरीब बच्चों की हड़प ली राशि देखते हैं बच्चों को संबल योजना का पैसा वापस मिलता है या नहीं एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पटेरिया प्राचार्य पर क्या कार्रवाई होती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here